April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर14जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबर

मऊरानीपुर14जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबर

मऊरानीपुर से। नरसिंह भगवान मंदिर भंड़रा में 10 दिन से आयोजित संगीतमय अखंड राम धुन का समापन पूजन, हवन एवं विशाल भंडारे के साथ गुरु पूर्णिमा पर मंदिर के पुजारी सत्यनारायण महाराज की देखरेख में किया गया। इस दौरान लखन पटेल, मोनू पटेल, राम सिंह राय, अरविंद पालीवाल, रामहाय पटेल, संतराम पटेल, अनिल सोनी, रतिराम पटेल, साहब सिंह लल्लू सेन, शिवचरण, रवि, राजेश, राजू मोर्य, संतोष, रघुबीर, दीपू, दीपक, जितेंद्र, धर्मेंद्र, पवन आदि सहयोगी रहे।
मऊरानीपुर । 60 वर्ष से अधिक उम्र के क्षेत्र के अनेक ग्रामों के बुजुर्गों को प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन हर तीन तीन महीनों में मिलती रही है। लेकिन पिछले 6 माह से किसी भी खाताधारक के बैंक खाते में पेंशन की धनराशि नहीं आने से क्षेत्र के बुजुर्ग स्वयं तथा परिवार का खर्चा चलाने के लिए परेशान हो रहे है पेंशन के जानकारी करने के लिए बैंकों से लेकर तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर लगा रहे है। वृद्धा, दिव्यांग, विधवा पेंशन धारकों ने शासन प्रशासन से लंबित पड़ी पेंशन की धनराशि भेजे जाने की मांग की है।
ग्राम खिलारा निवासी जगदीश तिवारी का कहना है कि 70 वर्ष से अधिक की आयु हो जाने के बाद भी वृद्धावस्था पेंशन नही मिलती है। ग्राम धायपुरा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग हरिदास यादव का कहना है कि शासन द्वारा वृद्धावस्था पेंशन मिलने से घर का खर्चा पानी चलता रहता है। लेकिन 6 महीने से पेंशन नहीं आने से परेशानी हो रही है। महेंद्र परिहार का कहना है कि एक मात्र पेंशन का सहारा होने से तथा समय से पेंशन नहीं आने से घर परिवार का गुजारा नही चल रहा है।
ग्राम खिलारा निवासी परमानंद विश्वकर्मा का कहना है कि विकलांग पेंशन मिलती है लेकिन करीब 6 माह से शासन द्वारा राशि खाते में नही आई है उन्होंने प्रदेश सरकार से विकलांग पेंशन भेजे जाने की मांग की है।

मऊरानीपुर । करीब डेढ़ महीने से हो रही छुटपुट मामूली बरसात से रबी फसलों के मुताबिक मौसमी पानी नही बरसने किसान परेशान है। किसानों ने मूंगफली, उर्द, मूंग, तिल आदि फसलों का बीज खेतों में डालकर भगवान से पानी बरसने की प्रार्थना कर रहे है। पुष्पेन्द्र पटेल, अरुण रावत, चंद्रशेखर पटेल, हरिश्चंद्र द्विवेदी, सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, गजेन्द्र सिंह परिहार, राहुल तिवारी, हरेंद्र साहू, देवप्रकाश अहिरवार, गोरेलाल कुशवाहा आदि किसानों ने बताया कि इस वर्ष मानसूननी वर्षा बहुत कम होने के चलते किसानों ने बौनी कर दी है तथा फसल अंकुरित भी हो गई है। लेकिन अधिक गर्मी पड़ने से हरी भरी नन्ही फसलें सूखने लगी है। किसानों का कहना है कि मूंगफली, तिल, उर्द, मूंग आदि फसलें बरसाती पानी समय से नहीं गिरने के चलते सूखने की कगार पर पहुचे लगी है।

मऊरानीपुर । ग्राम की आबादी तथा कनेक्शनों की संख्या को देखते हुए अधिक भार वाला ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाये से ग्राम नयागांव एवं भण्डरा का ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जाता है। जिससे पावर एवं बत्ती कनेक्शन धारी उपभोक्ता परेशान है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से 100 केवीए का नया बिजली का ट्रांसफार्मर रखवाये जाने की मांग लखनलाल भदौरिया, नरेंद्र राजपूत, हिरदेश साहू, बिहारी कुशवाहा, साधूराम अहिरवार, बिहारी साहू, सुबोध राजपूत आदि ग्रामीणों ने की है।

About The Author

Taza Khabar