October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच29मई*मिनी बस व ट्रक की टक्कर में 7 लोगो(4पुरूष,3 महिलाओं)की मृत्यु

बहराइच29मई*मिनी बस व ट्रक की टक्कर में 7 लोगो(4पुरूष,3 महिलाओं)की मृत्यु

बहराइच29मई*मिनी बस व ट्रक की टक्कर में 7 लोगो(4पुरूष,3 महिलाओं)की मृत्यु

थाना मोतीपुर

मिहींपुरवा बहराइच । 29 मई 2022 को सुबह लगभग 6:00 बजे लखीमपुर खीरी की तरफ से आ रहे टेंपो ट्रैवलर मिनी बस KA03AA7654 की नानपारा की तरफ से आ रहे ट्रक UP21CT4120 से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे 7 (पुरूष 4, महिला 3) लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 9 लोगों घायल हो गए,घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया , सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा जिला अस्पताल में पहुँचकर घायलों से मिलकर उनके इलाज हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
मृतकों के शिनाख्त एवं पंचायतनामा की कार्रवाई कराई जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

बाइट डा, दिनेश चंद्र ,, जिलाधिकारी,,

Taza Khabar