July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया10.12.2024*वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल,6.30ग्राम ब्राउनसुगर व पैनकार्ड1 मोबाइल बरामद

पूर्णिया10.12.2024*वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल,6.30ग्राम ब्राउनसुगर व पैनकार्ड1 मोबाइल बरामद

पूर्णिया10.12.2024*वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल,6.30ग्राम ब्राउनसुगर व पैनकार्ड1 मोबाइल बरामद

कल दिनांक-09.12.2024 को स०अ०नि० उपेन्द्र पाल, रूपौली थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ SH-65, रूपौली से बिरौली जाने वाली पक्की सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। वाहन चेकिंग के कम में बिरौली की तरफ से तेज गति से आते हुये एक मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया तो, मोटरसाइकिल चालक पुलिस को देखकर लड़खराते हुए गिर पड़ा तथा मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु कोहरे एवं अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल चालक भागने में सफल रहा। भागने के कम में मोटरसाइकिल चालक का मोबाइल एवं काला रंग का पॉलिथिन गिर गया। जब विधिवत तलाशी ली गई तो पॉलिथिन के अंदर से कुल-6.30 ग्रा0 ब्राउन सूगर / स्मैक तथा मोबाइल के कवर से एक पैन कार्ड बरामद हुआ। तत्पश्चात बरामद स्मैक एवं अन्य सामानों की जब्ती सूची बनाते हुए जब्त किया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू छापामारी किया जा रहा है।

इस संपूर्ण कार्रवाइ में रूपौली थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही है।

बिहार पुलि

बरामदगी :-

1. स्मैक-6.30 ग्रा०

2. मोबाइल-01

3. मोटर साइकिल-01 (BR10N 5023)

4. पैन कार्ड-01

छापामारी दल :-

01. स०अ०नि० उपेन्द्र पाल,

साह, तिभास संकल्प हमारा

03. गृह0/7119-चन्द्रदेव मंडल,

04. गृह0/390724-उमेश कुमार मंडल, सभी थाना रूपौली।

पूर्णियाँ पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर।

Taza Khabar