July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नैनीताल10अगस्त*बारिश भी नहीं रोक पाई ईको योद्धाओं को, बारिश में ही लगाए 100 पौधे

नैनीताल10अगस्त*बारिश भी नहीं रोक पाई ईको योद्धाओं को, बारिश में ही लगाए 100 पौधे

नैनीताल10अगस्त*बारिश भी नहीं रोक पाई ईको योद्धाओं को, बारिश में ही लगाए 100 पौधे

राजकुमार केसरवानी मो0 94129 81 371 भीमताल

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के ईको क्लब ने इस मानसून में जंगलों में 500 पौधे लगाने की जिम्मेदारी ली है। आज जब बारिश हो रही थी, तब भी ईको योद्धाओं का जोश कम नहीं हुआ और उन्होंने बारिश में ही 100 पौधे लगाए, जिससे अब तक कुल 250 पौधे लगाए जा चुके हैं।आने वाले महीनों में पौधारोपण जारी रहेगा। अगले पौधारोपण में, इस मानसून के 500 पौधों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए शेष 250 पौधे लगाने की योजना बनाई गई है।

इस अभियान में कुल 51 छात्रों और 3 फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के निदेशक, सेवानिवृत्त कर्नल ए.के. नायर ने इस पहल की सराहना की और ईको योद्धाओं को प्रोत्साहित किया। डॉ. फरहा खान के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है, जिसमें यूनिवर्सिटी की फैकल्टी सदस्य, कविता खाती और निधि जोशी भी सक्रिय रूप से शामिल हैं। ईको क्लब के अध्यक्ष, हर्ष अग्रवाल ने हिमाशु सिंह, मोहित, राम, लक्षिता, दिव्या, ज्योति, प्रगति, वैष्णवी, तन्नू, स्नेहा , अंजलि, मानसी, हिमानी और सुजल सहित ईको योद्धाओं का नेतृत्व किया

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.