December 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली22दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली22दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली22दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से नवाजे गए प्रधानमंत्री

*2* मोदी कुवैत के लेबर कैंप में भारतीय कामगारों से मिले, साथ में नाश्ता किया, प्रवासी भारतीयों से कहा- आपकी उबलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं

*3* प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं लगातार इस बारे में सोचता रहता हूं कि मेरे देश के किसान, मजदूर कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। जब मैं लोगों को कड़ी मेहनत करते देखता हूं तो मुझे लगता है कि अगर वे 10 घंटे काम कर सकते हैं तो मुझे भी 11 घंटे काम करना चाहिए

*4* जयशंकर बोले-किसी वीटो के चलते भारत अपने फैसले नहीं लेगा, हमारी आजादी को न्यूट्रेलिटी से कनफ्यूज न करें; हम वही करेंगे जो राष्ट्रहित में होगा

*5* खड़गे बोले- चुनाव नियम बदलना EC की आजादी पर हमला, सरकार जानकारी छिपाना चाहती है; केंद्र ने कहा था- पोलिंग बूथ के फुटेज सार्वजनिक नहीं होंगे

*6* केंद्र सरकार की त्रिपुरा को 668.39 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात; शाह ने कांग्रेस-माकपा को घेरा

*7* अमित शाह ने कहा कि CPI(M) ने त्रिपुरा में 35 साल तक शासन किया और कांग्रेस ने भी कई वर्षों तक राज्य पर शासन किया, लेकिन उन्होंने कभी ब्रू-रियांग समुदाय के लोगों की दुर्दशा के बारे में चिंता नहीं की।

*8* अमित शाह को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति; देशभर में निकालेगी ‘आंबेडकर सम्मान मार्च’

*9* अश्विन के संन्यास पर मोदी की चिट्ठी, कहा- ऑफ ब्रेक की उम्मीद थी, आपने कैरम बॉल फेंककर चकमा दिया; जर्सी नंबर-99 की कमी खलेगी

*10* एक नेता विपक्षी सांसदों को नकारात्मक लाइन पर चलने को कर रहे मजबूर, राहुल गांधी पर बरसे रिजिजू

*11* GST चोरी करने वाले सावधान, ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ सिस्टम से रखी जाएगी पैनी नजर… झट से पकड़े जाएंगे

*12* 30 दिसंबर तक हर हाल में भरें खाली पड़ी मेडिकल सीटें; डॉक्टरों की कमी से सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित

*13* ‘ये तो बिना सुनवाई के सजा देने के बराबर’, आरोपियों को जमानत में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

*14* पीठ ने कहा, ‘यदि किसी अभियुक्त को आरोप तय किए बिना करीब पांच वर्षों तक कैद रखा जाता है, तो जल्द सुनवाई के अधिकार को तो छोड़ ही दें, यह बिना सुनवाई के सजा देने के बराबर होगा

*15* जयपुर अग्निकांड: ICU में 30 लोग अब भी लड़ रहे जिंदगी की जंग, 9 वेंटिलेटर पर

*16* हिमाचल समेत 3 राज्यों में तापमान 0º से नीचे, चंडीगढ़ में पारा 0.8º; UP में आज, MP में कल बारिश के आसार

*17* ‘आग से खेल रहा है अमेरिका’, ताइवान की मदद पर चीन को लगी मिर्ची; दे डाली वॉर्निंग
*=============================*

[22/12, 4:48 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
पीसीएस प्री की पहली पाली की परीक्षा संपन्न, जनपद के 22 केंद्रों पर संपन्न हुई प्रथम पाली की परीक्षा, प्रथम पाली की परीक्षा देकर वापस लौटे परीक्षार्थियों ने कहा काफी टफ आया पेपर, तैयारी की विपरीत था पेपर, तैयारी थी लेकिन उम्मीद से ज्यादा टफ आया पेपर, जिसकी उम्मीद नहीं थी पेपर में वो पूछा गया।
[22/12, 4:48 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले संतोष दुबे ने किया प्रदर्शन, सरयु के आरती स्थल पर मां सरयू को दिया ज्ञापन,प्रधानमंत्री को मां सरयू दे प्रेरणा,बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार पर प्रधानमंत्री उठाये प्रभावी कदम, संतोष दुबे ने कहा मां सरयु को दिया है ज्ञापन, प्रधानमंत्री को बल बुद्धि और विवेक साहस प्रदान करें मां सरयु, पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ है खड़ा,धर्म सेना के अध्यक्ष संतोष दुबे ने दर्जनों लोगों के साथ सरयू तट पर किया प्रदर्शन,रोहंगिया के खिलाफ कड़ा एक्शन और वक्फ़ बोर्ड के खिलाफ अगर लड़े होते तो ना सिमटे होते 240 पर–संतोष दुबे धर्म सेना अध्यक्ष
[22/12, 4:48 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या धाम में धर्म पथ पर फूड हब बनने के बाद अब अयोध्या कैंट में भी बनाया जा रहा है स्ट्रीट फूड हब, सिविल लाइन में कृष्णा पैलेस के सामने बन रहा है खूबसूरत स्ट्रीट फूड हब, फूड हब में 30 स्टील बॉडी के बनाए जाएंगे कार्ट, लोगों किया जाएगा एलाट, तरह-तरह के फास्ट फूड व्यंजन होंगे उपलब्ध, एक करोड रुपए की लागत से नगर निगम व खाद्य एवं औषधि विभाग डेवलप कर रहा है फूड हब, सोलर लाइट के माध्यम से डेकोरेट भी किया जाएगा फूड हब को, नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने निर्माणाधीन फूड हब का किया निरीक्षण।
[22/12, 4:48 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी, तीन दिवसीय होगा भगवान के भव्य महल में विराजमान होने का वार्षिक उत्सव,पौष शुक्ल की द्वितीया को होगा रामनगरी में धार्मिक अनुष्ठान,पांच जगह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव को लेकर होगा धार्मिक अनुष्ठान, राम मंदिर परिसर के साथ राम मंदिर के परिसर के बाहर भी आमजन प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव में हो सके शामिल, इसको लेकर बनाई गई है व्यवस्था, पौष शुक्ल की द्वादशी 11 जनवरी को दोपहर 12:20 पर होगा भगवान राम का अभिषेक उतारी जाएगी भव्य आरती 12:20 के शुभ मुहूर्त पर ही भगवान राम लला की 22 जनवरी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान, 11 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी पर प्रतिष्ठा का पहला वर्षगांठ जाएगा मनाया, तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान करेगा राम मंदिर ट्रस्ट, 11, 12,13 जनवरी को होगा धार्मिक अनुष्ठान, प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में पांच जगह अलग-अलग स्थान पर होंगे कार्यक्रम, राम मंदिर परिसर के यज्ञ मंडप दूसरा कार्यक्रम रामलला के मंदिर में होगा संपन्न,राम जन्मभूमि परिसर में स्थित यात्री सुविधा केंद्र पर होगा तीसरा, कार्यक्रम राम जन्मभूमि परिसर के बाहर अंगद टीले पर होगा आम जन के लिए होगा कार्यक्रम, आम जन परिषद के बाहर कार्यक्रम में हो सकेंगे शामिल, मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केवल आमंत्रित सदस्यों को ही सहभागिता की मिलेगी अनुमति, मंदिर परिसर में शुक्ल यजुर्वेद माध्यन्दिनी शाखा का 11 वैदिक करेंगे अनुष्ठान, 1975 मत्रों से अग्नि देव को दी जाएगी आहुति,हनुमान चालीसा,राम रक्षा स्त्रोत,पुरुष सूक्त,श्री सूक्त,आदित्य हृदय स्तोत्र,विष्णु सहस्त्रनाम भगवान राम के बीज मत्रों का होगा पारायण, राम के बीज मित्रों के 6 लाख मत्रों का किया जाएगा पारायण, 21 वैदिक विद्वान धार्मिक अनुष्ठान करेंगे संपन्न, रामलला के मंदिर में भगवान को तीन दिन प्रस्तुत की जाएगी राग सेवा, परिसर में भगवान को सुनाया जाएगा 6:00 से 9:00 तक बधाईगान, राष्ट्रीय प्रांतीय और स्थानीय कलाकार होंगे राग सेवा में शामिल, अंगद टीले पर आयोजित कार्यक्रम में आम जन भी कर सकेंगे सहभागिता,दोपहर में भगवान की होगी राम कथा, भगवान राम और अन्य आध्यात्मिक विषयों पर प्रवचन, साय काल 5:00 के बाद अंगद टीले पर होगा अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, बनाया जाएगा भव्य मंच, राम लला के 6 लाख बीज मंत्रो का जाप 21 ब्राह्मण करेंगे संपन्न, वेद मत्रों का उच्चारण और हवन 11 वैदिक कराएंगे संपन्न, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जिन संत महात्मा को नहीं किया जा सका आमंत्रित या जो किन्हीं कारणों से नहीं आ सके प्रतिष्ठा में उनको आमंत्रित करने के लिए बनाई जा रही है सूची, समाज से जुड़े हुए 50 गृहस्थों को भी प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक महोत्सव में शामिल किए जाने का किया जा रहा है प्रयास, कोशिश की जा रही है की अयोध्या के संतों को रामलला के परिसर के निर्माण कार्य को एक दिन दिखाया जा सके–चम्पत राय महासचिव राम मंदिर ट्रस्ट

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.