चित्रकूट 19 मार्च* थाना भरतकूप एवं राजापुर में पीस कमेटी की बैठक का आय़ोजन किया गया।
रिपोर्ट – संजय मिश्रा ब्यूरो चीफ चित्रकूट न्यूज़ यूपी आजतक।
चित्रकूट 19 मार्च* आज दिनाँक-19.03.2023 को पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में नवरात्रि, रमजान माह एवं ईद उल फितर के दृष्टिगत थाना भरतकूप में थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिंद की अध्यक्षता में एवं थाना राजापुर में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर भास्कर मिश्र की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के धर्मगुरुओं, ग्राम प्रधानों, पीस कमेटी के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठि में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।