खेरवाडा,7 अगस्त । 9 अगस्त 2021 काे विश्व आदिवासी दिवस ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा द्वारा समाराेह पूर्वक मनाने के लिए इसकी पूर्व तैयारी के लिए आज ब्लाँक काँग्रेस कार्यालय खेरवाडा में विधायक डाँ दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में व पूर्व सरपंच शंभुलाल खराडी की अध्यक्षता में बैठक आयाेजित की गई ।
बैठक में निर्णय लिया गया की 9 अगस्त दाेपहर 12 बजे ब्लाँक काँग्रेस कार्यालय खेरवाडा में समाराेह पूर्वक मनाया जाएगा ।
इस अवसर पर पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार,जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा,देहात जिला काँग्रेस कमेटी उदयपुर सचिव गजेन्द्र काेठारी,ब्लाँक प्रवक्ता गणेश मीणा,उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया,लक्ष्मण भगाेरा,शंभुसिंह गरासिया,महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी,रतन लिम्बात,दिनेश मीणा,सरपंच सुनील डामाेर,उप सरपंच दिनेश मीणा,नाराणलाल,माेहनलाल औदिच्य,पंचायत समिति सदस्य थावरचन्द डामाेर,नानसिंह गरासिया,कानि्तलाल पटेल,चन्दुलाल डामाेर,पंचायत काँग्रेस इकाई अध्यक्ष नटवरलाल खराडी,नाथुसिंह गरासिया,प्रभुलाल साेलवीया,धर्मिचन्द पाण्डाेर,पूर्व सरपंच धनजी भाई परमार उपसि्थत थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।