कौशाम्बी17नवम्बर23*सीओ के नेतृत्व में चार थाने की पुलिस फोर्स ने गोतस्करो की तलाश में की कांबिंग*
*कई घरों में जाकर पुलिस टीम ने की पूछताछ*
*कौशाम्बी* क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में करारी थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव में अचानक कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंची तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने कई घरों की तलाशी लिया और लोगों को कड़े हिदायत दिया गांव में अचानक भारी तादाद में पुलिस फोर्स देखकर गांव के लोग आसंकित हो गए और इधर-उधर भागने लगे
क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के नेतृत्व में करारी,पश्चिम शरीरा,कौशाम्बी और महेवाघाट थाना की पुलिस फोर्स ने करारी थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव में गो तस्करी के आरोपियों का भौतिक सत्यापन किया।वही कई ऐसे लोगो के घरों पर जाकर पुलिस ने पूछताछ की सीओ मंझनपुर अभिषेक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर करारी थाना क्षेत्र में गो तस्करी के आरोपियों के गांव में कांबिंग की गई है, कई ऐसे आरोपियों के घर पर पूछताछ की गई है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*