कौशाम्बी06नवम्बर*यातायात माह नवंबर 2021 के तहत*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज दिनांक 6-11-2021 को जनपद के नेशनल हाईवे नंबर-2 एवं सैनी से लहदरी पुल तथा मंझनपुर से सिराथ मार्ग पर निवास करने वाले स्थानीय लोगों को यातायात पुलिस टीम एवं थाना सैनी की महिला आरक्षियों द्वारा संयुक्त रुप से यातायात के नियमों से जागरूक किया गया साथ ही दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद्देश्य से बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताते हुए नियमों की जानकारी विषयक पम्पलेट्स का वितरण किया गया। स्थानीय लोगों से अपील की गई कि वे सड़क पर बच्चों को न खेलने दे और न ही जानवर आदि बांधें। अपने वाहन या अन्य सामान सड़क से दूर रखें तथा दुर्घटना के समय घायलों की मदद अवश्य करें।यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही संपादित की गई साथ ही जनपद भृमण में आये माननीय उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के vip कार्यक्रम एवम रोड व्यवस्था duty को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की