कूचबिहार03सितम्बर24*साहेबगंज में कंटाटा की सीमा के पास जागृत छिन्नमस्ता पूजा का आयोजन किया गया।
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल से यूपीआजतक
कूच बिहार जिले के दिनहाटर साहेबगंज से सटे कांटेदार सीमा (भारत-बांग्लादेश) के पार महाश्मशान के बगल में जगरत छिन्नमस्ता पूजा। सोमवार को कूचबिहार जिले के दिनहाटा उपमंडल के भारत-बांग्लादेश साहेबगंज सीमा पर धूमधाम से पूजा हुई. हर साल कौशिक अमावस्या पर दिनहाटा 2 ब्लॉक के साहेबगंज कंटाटा सीमा पार महाश्मशान के बगल में छिन्नमस्ता पूजा का आयोजन किया जाता है। साहेबगंज सत्कार समिति द्वारा आयोजित छिन्नमस्ता पूजा इस वर्ष 46वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. ज्ञातव्य है कि 1978 में उस क्षेत्र में भयंकर सूखा पड़ा था और उस सूखे से बचने के लिए प्रथम छिन्नमस्ता पूजा की गई थी। पूजा के बाद उस इलाके में भारी बारिश होती है या ऐसे कमेंट्स आते हैं. पूजा के दिन पूरी रात पूजा की जाती है। रात में गोधूलि बेला से पूजा की तैयारी की जाती है और भोर में प्रसाद वितरित किया जाता है।
भारत-बांग्लादेश सीमा पर पूजा को लेकर काफी संख्या में बीएसएफ और साहेबगंज थाने की पुलिस तैनात है. कंटीले तारों वाला गेट रात भर खुला रहता है। वहां से तीर्थयात्री लंबी लाइन में खड़े होते हैं और सही भारतीय पहचान पत्र दिखाकर प्रवेश करते हैं। इस पूजा में दिनहाटा कूचबिहार के अलावा पड़ोसी जिले जलपाईगुड़ी और यहां तक कि निचले असम से भी कई लोग आते हैं। पूजा के आसपास कड़ी सुरक्षा के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर महामिलन क्षेत्र बनाया गया। इसके अलावा उस मेले में एसडीपी और धीमान मित्रा और बीएसएफ के अधिकारी विशेष निगरानी करने आये थे.
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।