कानपुर नगर28अक्टूबर23*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में किया 501 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास*
कानपुर नगर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट यूपीआजतक।
कानपुर नगर*आपको बता दें वाल्मीकि जयंती पर कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर कालजयी रामायण से त्रिकालदर्शी वाल्मीकि जयंती है। इस अवसर पर कानपुर में मां गंगा के आशीर्वाद से सबको जोड़ने का मौका मिला।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 501 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन पर्व पर महापंचायत से संवाद का मौका मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें जाति, क्षेत व भाषाओं के नाम पर बंटती थी अब डबल इंजन सरकार मोदी योगी हर तबके को देने का काम कर रहे हैं।
सीएम ने उप्र में बीते साढ़े छह साल में मिले लाभ बताए। कोरोना प्रबन्धन को याद किया। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन गारंटी देगी। शोषण नकर सके कोई इसकी व्यवस्था होगी। हर दलित, वंचित लाभ पा रहे हैं। 2017 के पहले प्रदेश में अनुसूचित जाति व जनजाति उत्पीड़न की घटनाओं के अनदेखा किया जाता था। अब ऐसा नहीं होगा। सीएम ने कहा कि डिफेंस कारिडोर का निर्माण हो रहा है।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला