कानपुर नगर25सितम्बर23*भाजपा के पार्षद ने साइड न मिल पाने के कारण दवा व्यापारी की नाक आंख फोड़ी* 👁️ *डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर किया*
—– *बड़ी संख्या में थाने पहुँचे दवा व्यापारी* —–
कल, दिनांक 23 सितम्बर को रात 11 बजे, थाना रायपुरवा के अंतर्गत सिटी क्लब के पास *परफेक्ट सर्जिकल्स, हैलट अस्पताल* के मालिक अमोल सिंह भाटिया अपनी पत्नी के साथ कार से अपने निवास श्याम नगर की ओर जा रहे थे। पीछे से वार्ड 95 यशोदा नगर की भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला, अर्टिगा कार से अपने पति एवम चार साथियों के साथ साइड मांगने के लिए हार्न एवं हूटर बजा रहे थे।
ट्रैफिक अधिक होने के कारण साइड देने में थोड़ी देर लगी तो पार्षद पति ने कार जबरन ओवरटेक करके अमोल की कार के आगे अड़ा दी और अमोल को बाहर खींच कर मारना शुरू किया। पांचो लोगो की मार से अमोल की नाक एवं आंख फूट गई।
सूचना मिलने पर पुलिस अमोल को थाने ले आयी और मेडिकल के लिए पहले कांशीराम फिर हैलेट ले गई जहाँ उन्हें जवाब दे दिया गया।
एक ओर जहां भाजपा पार्षद ने थाने पहुंचकर दबाव बनाने का प्रयास किया वहीं अमोल के पिता स. कंवल जीत भाटिया उन्हें लेकर ICU एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना हो गए जहाँ सर गंगाराम अस्पताल में देर रात तक उसका आपरेशन चल रहा है।
सूचना पाकर बड़ी संख्या में दवा व्यापारी रायपुरवा थाना पहुंचे और अपराधियों के ख़िलाफ़ न्यायोचित विधिक कार्यवाही करने की मांग की ।
[25/09, 7:00 am] Sunil Tripathi Knp: *_बीती रात को रायपुरवा थाना क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी की बाईट_*
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा