कानपुर देहात13जून25*पेंशनर्स ससमय अपना जीवन प्रमाण-पत्र ऑन-लाइन अथवा कार्यालय कार्य दिवस में प्रस्तुत करे।*
कोषागार कानपुर देहात के समस्त पेंशनरों को वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोषागार से अनवरत पेंशन प्राप्ति हेतु एक वर्ष की अवधि में एक बार जीवन प्रमाण-पत्र देने की प्रक्रिया विद्यमान है। उन्होंने सम्मानीय पेंशनरों से अनुरोध किया है कि ससमय अपना जीवन प्रमाण-पत्र ऑन-लाइन अथवा कार्यालय कार्य दिवस में प्रस्तुत करे, जिससे कोषागार द्वारा उनका मासिक पेंशन भुगतान किया जाना संभव हो सके। साथ ही साथ यह अवगत कराना है कि वे सम्मानीय पारिवारिक पेंशनर जिन्होंने 80 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है उन्हें पेंशन में 80 वर्षीय लाभप्रदान करने हेतु अपनी जन्मतिथि प्रमाणन सम्बन्धी अभिलेख किसी भी कार्यदिवस में प्रस्तुत करते हुए पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
मिर्जापुर21जुलाई25 *पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सपा का हल्ला बोल*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन*
मिर्जापुर: 20जुलाई 25 *प्रशिक्षणार्थीयो के वाहिनी आगमन पर स्वागत*
मिर्जापुर: 21जुलाई 25 *एफ०एस०डी०एo ने छापामार कार्यवाही कर जॉच हेतु नमूना सग्रह किया*