इटावा 24* अक्टूबर*यूपीआजतक चैनल में आरक्षण समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संविधान पर चर्चा की
नेत्रपाल जीने अनुच्छेदों के बारे में जानकारी दी 326 अनुच्छेद 45 अनुच्छेद एक अनुच्छेद और प्रधानमंत्री जी लगातार भारत की संपत्तियों को बेच रहे हैं उस अनुच्छेदों पर भी चर्चा की और माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी रातों-रात घोषणा कर देते हैं जबकि यह प्रधानमंत्री जी को राइट नहीं है कि वह रात तो रात को चढ़ा नोटबंदी की कर सके यह केवल राइट राष्ट्रपति जी को यह मालूम नहीं है कि नोटबंदी की जा रही है भारत में आ संविधानिक सरकारें हमेशा आ रही हैं संविधान इस तरीके से कोई भी सरकार अभी तक नहीं आई है चाहे वह योगी सरकार हो चाय मोदी सरकार हो चाय मुलायम हो या मायावती हो कोई भी संवैधानिक तरीके से भारत में कार्य नहीं किए इसी प्रकार से भारत में जनता भूखी सो रही है बच्चे शिक्षा से वंचित है महंगाई दिन पर दिन चरम सीमा पर बढ़ रही है यह जनता के लिए और सरकार के लिए सोचने वाली बात है हमारे ही बीच भारतीय बुजुर्गों ने कहा है जब देश की संपत्ति बेचने लगे तो ऐसी सरकारों को फेंक देना चाहिए 2022 का चुनाव आने वाला है जनता काफी परेशान है तो हमारे आरक्षण समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह ने जनता से आवेदन किया है कि आप लोगों के बीच में जो प्रत्याशी विधायक आएंगे उनसे अनुच्छेदों के बारे में पूछे और तक ही वोट दें जिन लोगों
को संविधान की जानकारी होगी तो ही वह अच्छी सरकार और अच्छे रोजगार भी दे पाएंगे आर्थिक समस्याएं राजनीतिक समस्याएं सामाजिक समस्या इन सारी भ्रष्टाचारी लोग नहीं जाना चाहिए 326 का हर जिले में पालन होना चाहिए और 326 का पालन जनता को भी करना है संवाददाता प्रतिभा इंडियन औरैया से यूपी आज त
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।