इटावा 17 अगस्त *भाजपा जिला अध्यक्ष के गॉव जाने के रास्ते में हादसे को दावत देती पुलिया*
*इटावा:-* भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत के गॉव हरसौली जाने का रास्ता उबड़ खाबड़ है, यह रास्ता केंद्रीय विद्यालय को भी जाता है। कॉंग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि इस मार्ग से गुजरने वाले छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों का आवागमन बारिश होने पर और भी मुश्किल हो जाता है और यह रास्ता गड्ढों,कीचड़ में तब्दील हो जाता है। मार्ग मुख्य सड़क से लेकर विद्यालय तक का कुछ ही मिनटों का रास्ता तय करने में लोगों के पसीने छूट जाते रहे हैं कई जगह लोग गड्ढों में फिसल कर गिरते भी रहे हैं तो कई जगह उनके दो पहिया व चार पहिया वाहन विद्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव ने कहा कि इस मार्ग और पुलिया की मरमत के लिये कई बार मांग उठाई गई पर अभी तक पुलिया सही नही कराई गई।
More Stories
नई दिल्ली26दिसम्बर24*मौसम विभाग ने दी चेतावनी,कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया ।
रायबरेली26दिसम्बर24*मऊ गांव के जमीनी विवाद में अज्ञात सहित 34 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।