संवादाता – सतेन्द्र सिंह की खास ख़बर यूपीआजतक
ब्रेकिंग न्यूज़-
अलीगढ़08मई24*टप्पल थाना क्षेत्र के गाँव नूरपुर में किसानों की डण्डे से पीट पीटकर हत्या कर दी।
अलीगढ़ जिले के #टप्पल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में अफजाल ने एक के बाद एक दो किसानों की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने अपने सभी कपड़े उतारकर लालाराम के ऊपर डाले और शव को आग लगा दी। इस बीच जफर ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी अफजाल ने नग्न होकर गांव की महिलाओं का भी पीछा किया। इस बीच गुस्साए लोगों ने अफजाल को भी 72 हूरों के पास पहुंचा दिया।
ट्रिपल मर्डर के बाद गांव में कोहराम है तो मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस सतर्क है। वहीं आरोपी अफजाल मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। जांच जारी है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।