अलीगढ़08मई24*इगलास क्षेत्र में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना लाखों की चोरी को दिया अंजाम
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
इगलास
थाना इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकुर्रा में अज्ञात चोर एक घर में घुस गए अलमारी में रखे पांच लाख रुपये और जेवर चुराकर ले गए । गृहस्वामी के अनुसार घर बनाने के लिए वह रुपये निकालकर लाए थे । मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है । गांव निवासी नसीहत पुत्र मुन्ना खां के अनुसार उन्होंने गांव में अपने हिस्से का मकान बेचा था । नया घर बनवाने के लिए घर पर पांच लाख रुपये रखे थे । सोमवार को वह भट्ठे पर ईंटें तय करने गए थे । उनकी पत्नी पशुओं को चारा डालने गई थी । इसी बीच घर में घुसे चोर आलमारी में रखे पांच लाख रुपये सहित जेवर चुराकर ले गए । बताया कि चोरी गए रुपयों में तीन लाख रुपये मकान बेचने का और दो लाख रुपये मजदूरी सहित रिश्तेदारों से ली गई उधारी के थे ।
More Stories
किश्तवाड़14अगस्त25*जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा, बादल फटने से 12 की मौत की आशंका..!*
लखनऊ14अगस्त25*समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है..!*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें