अयोध्या11अक्टूबर24*कबीर मेला में लगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
अयोध्या। कबीर मठ जियनपुर में शुरू हुए तीन दिवसीय सांप्रदायिक साैहार्द कबीर मेला में शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25 शैय्या कनीगंज, अयोध्या ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। सर्वप्रथम चिकित्सा शिविर का उद्घाटन श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर कबीर मठ अयोध्या के कार्यवाहक अध्यक्ष महंत उमाशंकर दास ने किया। चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतेंद्र ने शिविर में मरीजों का जांच किया और उन्हें परामर्श दिया। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों श्रद्धालुओं को दवा वितरण किया गया। इसके अलावा बहुत से लोगों का बीपी चेक हुआ।
वहीं याेग प्रशिक्षिका महिमा उपाध्याय ने लाेगाें काे याेग कराया और याेगा का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर स्टाफ नर्स किरन देवी, वार्ड ब्वाय श्यामू यादव माैजूद रहे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें