अयोध्या 08 अगस्त *तहसील दिवस में हुई डीपीआरओ की शिकायत*
फ़ोटो
सोहवाल अयोध्या
सोहावल तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने की। इस मौक़े पर कपासी गाँव निवासी ठाकुर प्रसाद सिंह ने डीपीआरओ की शिकायत करते हुऐ जिलाधिकारी को बताया कि कपासी प्रधान विष्णु निषाद के पिछले कार्यकाल के दौरान हुये विकास कार्यों की जाँच डीएम द्वारा नामित जिला स्तरीय टीम गत वर्ष नवम्बर माह में ही कर चुकी है तथा उनके ख़िलाफ़ लगभग 25 लाख रुपये के गबन संबंधी जाँच रिपोर्ट कार्यवाह हेतु डीपीआरओ के दफ़्तर भेजी जा चुकी है। बावजूद इसके डीपीआरओ शीतला प्रसाद सिंह ग्राम प्रधान से पैसे लेकर बार- बार उक्त फ़ाइल को लौटा रहे हैं। जिस पर डीएम ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का एक आश्वासन दिया है। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव के अनुसार तहसील दिवस में कुल 135 शिकायतें आईं। जिसमें से 6 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। इस मौक़े पर उपायुक्त मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी, बीएसए संतोष देव पांडेय, सीओ सदर आरके चतुर्वेदी, उपखण्ड अधिकारी विद्युत सोहावल सूर्य प्रताप सिंह, सीएचसी सोहावल के अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह, मार्केटिंग इंस्पेक्टर महेश आनंद व तहसीलदार सोहावल प्रमेश कुमार सोनकर सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।