अयोध्या 08 अगस्त *तहसील दिवस में हुई डीपीआरओ की शिकायत*
फ़ोटो
सोहवाल अयोध्या
सोहावल तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने की। इस मौक़े पर कपासी गाँव निवासी ठाकुर प्रसाद सिंह ने डीपीआरओ की शिकायत करते हुऐ जिलाधिकारी को बताया कि कपासी प्रधान विष्णु निषाद के पिछले कार्यकाल के दौरान हुये विकास कार्यों की जाँच डीएम द्वारा नामित जिला स्तरीय टीम गत वर्ष नवम्बर माह में ही कर चुकी है तथा उनके ख़िलाफ़ लगभग 25 लाख रुपये के गबन संबंधी जाँच रिपोर्ट कार्यवाह हेतु डीपीआरओ के दफ़्तर भेजी जा चुकी है। बावजूद इसके डीपीआरओ शीतला प्रसाद सिंह ग्राम प्रधान से पैसे लेकर बार- बार उक्त फ़ाइल को लौटा रहे हैं। जिस पर डीएम ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का एक आश्वासन दिया है। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव के अनुसार तहसील दिवस में कुल 135 शिकायतें आईं। जिसमें से 6 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। इस मौक़े पर उपायुक्त मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी, बीएसए संतोष देव पांडेय, सीओ सदर आरके चतुर्वेदी, उपखण्ड अधिकारी विद्युत सोहावल सूर्य प्रताप सिंह, सीएचसी सोहावल के अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह, मार्केटिंग इंस्पेक्टर महेश आनंद व तहसीलदार सोहावल प्रमेश कुमार सोनकर सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।