अनूपपुर 27 सितम्बर 24*निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता से कर बेहतर जन सुविधाएं उपलब्ध कराएं-कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल
विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों के प्रगति की मंत्री दिलीप जायसवाल ने की समीक्षा
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)27 सितम्बर 2024/ मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा है कि निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता से सुनिश्चित किया जाए। गुणवत्ता में कहीं कोई कमी न हो यह तकनीकी अधिकारी सुनिश्चित करें। समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यों की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें। मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान उक्ताशय के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा अजीत तिर्की, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ तथा विभिन्न विकास विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने निर्माण कार्यों में वन विभाग से संबंधित मामलों के निराकरण सुनिश्चित कर कार्यों की गति बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सभी घरों में हर घर नल से जल के तहत नल कनेक्शन घरों के अन्दर संधारित किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए निर्माण कार्यों के दौरान तोड़े गए सड़कों के मरम्मतीकरण संबंधित निर्माणकर्ता ठेकेदारों से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्कूल भवनों के निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के वास्तविक पात्रताधारियों के चिन्हांकन के लिए ग्रामवार सर्वेक्षण कर जानकारी संग्रहित करने तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा अनुरूप वास्तविक लाभान्वितों को लाभान्वित करने व अपूर्ण आवासों के हितग्राहियों को प्रेरित कर आवास की पूर्णता कराए जाने की बात कही।
बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने तथा निर्माण कार्यों में कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के विकास के लिए संचालित कार्यों के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यों एवं योजनाओं के प्रगति की जानकारी दी। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग भवन के अधिकारियों ने स्वीकृत कार्यों, प्रगतिरत कार्यों के संबंध में पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी।
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..