ब्रेकिंग न्यूज़-
हाजीपुर ( वैशाली)15 जून*पशुपति कुमार पारस को लोकसभा मे लोजपा के संसदीय दल के नेता चुने जाने पर हर्ष–अजय मालाकार ।
दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हाजीपुर लोकसभा सांसद आदरणीय पशुपति कुमार पारस जी को लोक जनशक्ति पार्टी के लोकसभा संसदीय दल के नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर राजापाकर लोजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामना दी है। हर्ष व्यक्त करने में राजापाकर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह,वरीय नेता कामेश्वर सिंह,लोजपा पंचायती राज जिला अध्यक्ष अजय मालाकार,मनोज कुमार, देवकुमार सिंह,मुकेश पटेल,लक्ष्मण पासवान,दरोगा पासवान,प्रकाश कुमार चंदन,धर्मेंद्र पासवान,कमलेश कुमार,विमल ठाकुर,संजय पासवान,शिवनाथ पासवान,कन्हाई सिंह,रोहित कुमार,जयकांत पासवान,राहुल गुप्ता,जयमंगल भगत,अमन मालाकार,गौरीशंकर पासवान, आशुतोष पंडित,बृजेश शर्मा, विवेक भारती सहित अनेक लोजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
More Stories
औरैया 01 जुलाई *धूमधाम से निकली प्रभु जगन्नाथ की शोभायात्रा*
अयोध्या29जून*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास ख़बरे
पिहानी-हरदोई29जून*पूरा खाद्यान्न लोगे तो इस्तीफा दे दो-पूर्ति निरीक्षक