हल्द्वानी 05 जून*हल्द्वानी राजपुरा राजकीय इण्टर कॉलेज में संस्था पदाधिकारियों ने फलदार पौधारोपण किया
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य रितिक साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से विश्व पर्यावरण पर पृथ्वी को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने के लिए हल्द्वानी राजपुरा राजकीय इण्टर कॉलेज में संस्था पदाधिकारियों ने फलदार पौधारोपण कर आम जनमानस को पौधारोपण करने व वृक्ष संरक्षण कर पृथ्वी को स्वच्छ हरा भरा रखने के लिए जागरूक किया
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार एक्टर साहिल राज ने पौधारोपण करते हुऐ संयुक्त रुप से कहा कि सर्वप्रथम लाभ तो वृक्ष शब्द से ही लगने लगता है क्योकि वृक्ष से केवल और केवल लाभ ही होता है वृक्ष वातावरण मे फैली दूषित वायु को शुद्ध करता है वर्षा ऋतु में वर्षा वायु को रोकता है जिससे वर्षा की सम्भावना अधिक होती है वृक्ष अपने जड़ों मे मिट्टी को बांधकर रखता है जिससे मृदा अपरदन नहीं होता वृक्ष अपने आसपास के वातावरण दूषित वायु की स्वच्छता के साथ साथ भूमि को भी ठंडा रखता है वर्तमान मे सबसे बड़ी मुसीबत ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से कम से कम थोड़ी ही सही पर वृक्षारोपण करने से राहत जरुर मिलेगी
इस दौरान वृक्षारोपण करने में राजपुरा राजकीय इण्टर कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सौरभ दयाल संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार एक्टर साहिल राज रितिक साहू पंकज कुमार मनीष साहू दीपक प्रजापति सुशील राय मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित है
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।