[17/06, 1:41 PM] Anil gupta hardoi: *जिले के 33 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर*
*हरदोई* पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा पुलिस के विभिन्न थानों/शाखाओं से कुल 33 पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर कर दिया गया। एसपी अजय कुमार के बताया जिन पुलिसकर्मियों की शिकायतें थीं, अनुशासनहीनता, शराब का सेवन, गोपनीयता भंग करना, भ्रष्टाचार, अपराधियों से साठ गाँठ आदि जैसी तमाम शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पुलिसिंग की मुख्य धारा से हटाते हुए पुलिस लाइन में पोस्ट किया गया है, इन पर नज़र रखी जाएगी। एक लम्बे समय तक जिसका आचरण ठीक पाया जाएगा उन्हें ही दोबारा थानों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
[17/06, 8:31 PM] Anil gupta hardoi: *#हरदोई।*
.
लेखपाल का रिश्वत लेने के वायरल वीडियो पर कार्यवाही। आरोपी लेखपाल को सस्पेंड किया गया। बिलग्राम तहसील के जफरपुर गांव के रामस्वरूप का आरोप खेत की पैमाइश के लिए मांगे थे रुपये, बिलग्राम एसडीएम के आदेश के बाद भी लेखपाल ने 25 हजार रुपये लिए, आरोपी लेखपाल ने विपक्षी से भी रुपए लेकर पैमाइश नही की। शिकायत के बाद एसडीएम ने की कार्यवाही। रिश्वतखोर लेखपाल को सस्पेंड किया गया
[17/06, 9:21 PM] Saurabh Gupta Hardoi: *बियर फैक्ट्री के बाहर मज़दूरों ने किया प्रदर्शन*
*संडीला* -श्री गंगा इंडस्ट्रीज कंपनी बियर फैक्ट्री के बाहर मजदूर धरना पर बैठे ,3 महीने से रुका हुआ है वेतन,पैसा मांगने पर फैक्ट्री मैनेजर पर लगाया अभद्रता करने का आरोप,
मजदूरों की मांग है उनका महीनों से रुका हुआ वेतन दिया जाए,
मज़दूरों का कहना है जब तक पैसा नहीं मिलेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा,कोतवाली संडीला क्षेत्र के गंगा इंडस्ट्री का मामला।
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*