हरदोई 15 जून*सरकार की लाख कोशिश के बाद भी नही रुक रहा भ्रष्टाचार अन्नदाता परेशानH
**********”**********”””””*
हरदोई, जहाँ एक ओर सरकार कह रही है कि भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं वही दूसरी ओर उसी के कारिन्दो को सरकार का कोई डर नहीं नीचे से ऊपर तक सर पैर तक सभी भ्रष्टाचार युक्त है यैसा ही महाघोटाला प्रदेश के सभी जिलों के गेहूँ खरीद केंद्रो पर चल रहा है जहाँ पर अगर गेहूं खरीद सौ प्रतिशत हुई है पर बेचारे किसान का गेहूं केवल तीस प्रतिशत ही तौला गया वो भी कमीशन लेकर बाकी तो सौ रुपये कुन्तल के हिसाब से कमीशन लेकर फर्जी किसान यानी की ब्यापरियो का गेहूं खरीद हुई और इस खेल में केवल केन्द्र प्रभारी ही सामिल नही जिले के इस करोड़ों के खेल में तहसील के अफसरों के अलावा यस डियम साहेब से लेकर जिले के अन्य लोगों तक भी उनका हिस्सा पहुँच जाता है तभी तो बेचारा असली अन्नदाता कही भी गुहार लगा ले कुछ होने वाला नहीं चाहे मीडिया कितना भी चिल्ला ले साहब के कान पर जू नहीं रेगने वाली और रेगेभी क्यों क्यों कि उनकी तो तिजोरी भर ही रही है और किसान तो कोसेगा सरकार को छबि खराब होगी सरकार की इनको तो पता है कि हमें तो नौकरी करनी है फिर सरकार रहे न रहे चलिए अब हम आप को ले चलते हैं मूल खबर की तरफ यैसा ही भ्रष्टाचार युक्त बिलग्राम तहसील के मल्लावा ब्लाक में आने वाला गेहूं खरीद केन्द्र दारूकुइया का केंद्र है जहाँ के केन्द्र प्रभारी को किसी का डर नहीं आप साहब केन्द्र पर गेहूं तौल करते ही नहीं दूसरी जगह पर तौल कराकर कमीशन लेकर भेज दे रहे हैं और केन्द्र पर बेचारे किसान दस दस दिन से गेहूं लिये पडे हैं और फिर केन्द्र प्रभारी की हनन तो देखो जो किसानों को धमकी भी देते हैं कही भी जाओ कुछ नहीं होने वाला ये है सरकार की छबि खराब करने वाले कारीन्दे और तहसील प्रशासन
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।