हरदोई 07 जून*बाग बेचने के विवाद में भाई की साथियों के साथ मिलकर की हत्या*
*हरदोई:* पिहानी थाना क्षेत्र के भिरिया तालाब में मिलें शव के मामलें का पुलिस ने किया खुलासा, तीन दिन पूर्व मिला था मृतक कल्लू का शव, पुत्र अफसर ने रामखेलावन के विरुद्ध नामजद पुलिस से करी थी शिकायत, हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को सफलता मिली, एसपी पश्चिमी कपिल देव सिंह की निगरानी में पुलिस ने 72 घंटे में हत्या का किया खुलासा, मृतक का छोटा भाई सरफुद्दीन 3 बीघा बाग बेचना चाहता था जिसे बड़ा भाई कल्लू बेचने नहीं दें रहा था, इसी बात को लेकर मृतक के छोटे भाई सरफुद्दीन ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की घटना को दिया अंजाम, तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से भिरिया तालाब में शव दफन कर दिया था, पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल दों आरोपियों सरफुद्दीन और छेदा को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा और फरसा भी पुलिस ने किया बरामद, हत्या में शामिल 20 हजार के इनामिया एक और आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, पिहानी थाना क्षेत्र के पंडरवा किला निवासी थे मृतक व आरोपी, एसपी अजय कुमार ने हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दी शाबाशी.
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।