सोनभद्र 30 मई*राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने स्नैक मैन को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
*मुस्ताक अहमद*
सोनभद्र ओबरा। आज राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु की अध्यक्षता में सेक्टर 9 न्यू कॉलोनी में अहिल्याबाई होल्कर जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में एक नई शुरुआत
ओबरा का गौरव सम्मान पत्र की शुरुआत की गई जिसका प्रारंभ राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने किया आनंद पटेल दयालु ने कहा
जो लोग ओबरा के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं किसी भी क्षेत्र में उन्हें सम्मानित करने का कार्य आज से प्रारंभ किया गया जिसमें जीव और जंतुओं को बचाने का बीड़ा उठाया ,10 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे और जीव और जंतुओं के द्वारा किसी व्यक्ति को कोई भी हानि ना हो और जीव और जंतुओं की भी जीवन रक्षा करने के लिए उन्हें पकड़कर जंगलों में छोड़ने का काम करने वाले स्नेक मैन के नाम से प्रसिद्ध श्री रिकी चंद्रा जी को और उनकी टीम के प्रमुख सदस्य श्री अभिषेक पाण्डे ओबरा के गौरव से बरसात में रेनकोट व सम्मान पत्र और गमछा देकर सम्मानित किया गया राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने बताया की ओबरा में बहुत सी प्रतिभाएं हैं जिसको हमें उभारना है जिससे हमें सबके सामने लेकर आना है जिओ और जंतुओं को बचाने की मुहिम के उद्देश्य बनाकर आज अपनी जान को जोखिम में डालकर जीव और जंतुओं की जान बचाकर लगभग 1000 विषैले जंतुओं की जान बचाने का कार्य किया है और हमारी ट्रस्ट राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना यह मांग करती है की ओबरा नगर पंचायत में श्री रिक्की चंद्रा जी को संविदा पर रखा जाए जिससे यह ओबरा और ओबरा के आसपास के जीव जंतुओं की जान बचा सकें
मुख्य रूप से आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रहरी छात्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र यादव आईटी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष शिब्बू खान मौजूद रहे।
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*