सोनभद्र 17 जून*नाली एवं सड़क का काम न कराये जाने से नगरवासियों में आक्रोश*
*नगर पंचायत ओबरा की लापरवाही नगरवासियों द्वारा अवगत कराने के बाद भी नहीं कराया गया नाली एवं सड़क का काम जिसमें नगरवासियों में आक्रोश*
नगरपंचायत ओबरा के विस्तारित क्षेत्र वार्ड नं.06 बिल्ली मारकुण्डी अम्बेडकर रोड के नगरवासियों द्वारा उपजिलाधिकारी ओबरा एवं नगर पंचायत अधिसाशी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा चूका है एवं अधिसाशी अधिकारी से वार्तालाप के दौरान उन्होंने 31मई को कहा था की नगर में नई नाली एवं नई सड़क के निर्माण का कार्य बरसात के बाद ही प्रारम्भ कराया जा सकता है जिसको नगरवासियों द्वारा स्वीकारा गया परन्तु नगर के निवासी रजत शर्मा,रक्षित सहाय द्वारा नगर पंचायत द्वारा बरसात के राहत हेतु मोहल्ले में भस्सी इत्यादि डालकर राहत हेतु कहा था जिसपर अधिसाशी अधिकारी द्वारा दिनांक 01 जून को कर्मचारियों को आदेशित किया गया था की मोहल्ले में भस्सी इत्यादि डालकर राहत दी जाएं परन्तु आज 17 जून तक कार्यवाही नहीं की गयी निवासी जयप्रकाश द्वारा कर्मचारी से बात करने पर लगातार कहा जा रहा था की आज जेशीबी कही और काम में लगा है कल कराया जायेगा एवं कुछ दिन बाद फिर से कॉल करने पर यह कहा जाने लगा की जेशीबी खराब हो गयी है नगरवासियों का कहना है की पूरे मोहल्ले में इन दिनों मौसम खराब होने के कारण पानी घरों में घुस रहा है आने जाने में लोग गिर जा रहें है लगातार दुर्घटनाये हो रही है परन्तु इसपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है एवं इसे अनदेखा किया जा रहा है
सभी नगरवासियों का कहना है की जल्द ही इसपर कार्यवाही नहीं होती है तो वह सभी एक बड़े जन-आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी अधिकारीयों की मानी जाएगी
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत