विद्याधर नगर 10 जून*18+वैक्सीनेशन निशुल्क कैंप*
*एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे सीताराम जी*, *जनता के मन की बात जान कर एवं क्षेत्रवासियो के स्वास्थ्य को सर्वप्रिय मानते हुए श्री सीताराम जी अग्रवाल के नेतृत्व मैं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र मैं 18+ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सभी CHC व UPHC मैं कल दिनांक 11/06/2021 आयोजित किया जा रहा है। श्री सीताराम जी ने श्री प्रताप जी खाचरियावास के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र मैं पधारने पर 18+ वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह किया, श्री प्रताप जी के द्वारा CMHO से बात कर कल वैक्सीन लगवाने हेतु पाबंद करवाया । टीम सीताराम अग्रवाल सभी क्षेत्रवासियो से आग्रह करना चाहती है जिस भी 18+ व्यक्ति ने वैक्सीन नही लगवाई वह अपने नजदीकी स्वस्थ केंद्र CHC व UPHC मैं जाकर वैक्सीन लगवाए।*
*टीम सीताराम अग्रवाल*
*विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र*
More Stories
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती
इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*