[18/06, 7:46 AM] Kanhaiya Mainpuri: Lko-CM योगी आज गोरखपुर से बलिया जायेंगे-
बलिया से CM वाराणसी आयेंगे-
वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रमों के बाद रात 9 बजे लखनऊ आयेंगे CM योगी-
सुबह 11.10 बजे- बलिया पुलिस लाइन हेलीपैड आगमन
11.25 से 11.40 बजे तक – कोविड/नॉन कोविड ,पीकू वार्ड निरीक्षण, जिला अस्पताल
11.40 बजे से 11.50 तक- वैक्सीनेशन सेंटर निरीक्षण,जिला अस्पताल
12.05 से 12.35 तक- गांव भ्रमण
PMGKY अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम निरीक्षण-
निगरानी समिति सदस्यों से संवाद-
12.55 से 2.10 तक- जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों से वार्ता,बलिया जिले के विकास कार्यो/कानून व्यवस्था/कोविड समीक्षा बैठक
(कलेक्ट्रेट सभागार)
2.40 बजे- मीडिया ब्रीफिंग
3.10 बजे- बलिया से प्रस्थान
3.50 बजे- वाराणसी आगमन, हाथी बाजार हेलीपैड-
3.50 बजे से 4.10 बजे तक- सीएचसी हाथी बाजार,ब्लॉक सेवापुरी का निरीक्षण
4.10 बजे- प्रस्थान, वाराणसी रोड निरीक्षण करते हुए सर्किट हाउस आगमन
4.55 बजे- सर्किट हाउस,वाराणसी आगमन
5.10 से 6.10 बजे तक- जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों के साथ वाराणसी जिले की विकास कार्य/कानून व्यवस्था/कोविड समीक्षा बैठक
6.40 बजे- रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर निरीक्षण
6.55 बजे – रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से प्रस्थान
7.10 बजे- काशी विश्वनाथ मंदिर आगमन
7.10 बजे से 7.55-काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण परियोजना निरीक्षण/समीक्षा
7.55 बजे- काशी विश्वनाथ से प्रस्थान
8.25 बजे – LBS एयरपोर्ट,बाबतपुर,वाराणसी से प्रस्थान
9.00 बजे- अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ आगमन
9.20 बजे- 5,कालिदास मार्ग, आवास…
[18/06, 11:29 AM] +91 94548 11811: भारत के 13 प्रदेशो में( उत्तर प्रदेश , दिल्ली , मध्य प्रदेश ,बिहार, उत्तराखंड , झारखंड, राजस्थान , पंजाब , हरियाणा, हिमांचल प्रदेश छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र ,उड़ीसा) में प्रसारित होने वाला *रीडर्स मैसेंजर*एक साथ तीन भाषाओं में प्रकाशित हिन्दी, अंग्रेजी, उर्द समाचार पत्र में आप भी अपनी खबर, शुभकामनाएं संदेश, विज्ञापन, सूचना व रचना आदि प्रकाशित कराने हेतु संपर्क करें।
*जो पत्रकार रीडर्स मैसेंजर समाचार पत्र एवं यूट्यूब चैनल readers messenger में भारत के प्रदेशो, और जिलो से जुड़ना चाहे वो संपर्क कर सकते हैं*
*ए ग्रुप ऑफ मीडिया*
9795811811,9984811811
[18/06, 12:35 PM] Kanhaiya Mainpuri: प्रयागराज…
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के कई वर्षों तक चलने की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार से भविष्य की तैयारियों का रोड मैप मांगा है.
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि कोविड-19 के कारण भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए शासन की क्या योजना है? इसकी पूरी जानकारी दी जाए.
वकीलों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना मामले की स्वतः योजित जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजय यादव जस्टिस प्रकाश पाडिया की खंडपीठ ने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्तव्य का निवर्हन कर रही है और हम नीतिगत मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते. हम फिलहाल कोई विपरीत नजरिया नहीं अपना रहे हैं. सरकार को अपनी कार्ययोजना बताने के लिए और समय दिया जा रहा है.
[18/06, 12:35 PM] Kanhaiya Mainpuri: गाजियाबाद-
ट्विटर इंडिया के MD को गाजियाबाद पुलिस ने नोटिस भेजा!!
[18/06, 12:35 PM] Kanhaiya Mainpuri: फरार IPS मदिलाल पाटीदार पर बड़ी खबर…
व्हाट्सएप कॉल के जरिये परिजनों के संपर्क में है फरार मणिलाल
हाल ही में परिजनों के खाते में भेजे करीब 17 लाख रुपये
एक लाख का इनामी है मणिलाल
[18/06, 12:35 PM] Kanhaiya Mainpuri: Kanpur :
बिकरू कांड मामले में बड़ी कार्रवाई, विकास दुबे के चचेरे भाई शिवम पर कार्रवाई, शिवम दुबे पर हुई NSA की कार्रवाई, DM ने NSA की फाइल पर लगाई मुहर, पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल था शिवम.
[18/06, 12:35 PM] Kanhaiya Mainpuri: Lucknow…
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाना अब भारी पड़ेगा. अब जो कोई भी वैक्सीनेशन के बारे में अफवाह फैलाएगा सरकार उससे सख्ती ने निपटने की तैयारी कर रही है.
योगी सरकार की तरफ से सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे लोगों की पहले पहचान की जाए और फिर उन्हें समझाया जाए. अगर वे लोग फिर भी न मानें तो फिर उनसे सख्ती से निपटा जाए.
इस बारे में सरकार की तरफ से गुरुवार को एक निर्देश जारी किया गया है. सभी जिलों के डीएम, सीएमओ और पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुछ शरारती तत्व वैक्सीनेशन अभियान में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों से खख्ती से निपटा जाए.
[18/06, 12:35 PM] Kanhaiya Mainpuri: लखनऊ – दो दिवसीय दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष लखनऊ आएंगे, 21 व 22 जून को लखनऊ में रहेंगे बीएल संतोष, भाजपा के पदाधिकारियों के साथ सरकार के मंत्रियों से भी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर करेंगे मंथन, एक महीने में दूसरी बार लखनऊ आएंगे बीएल संतोष।
[18/06, 12:35 PM] Kanhaiya Mainpuri: लखनऊ – बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को होगी, परीक्षा का परिणाम 5 अगस्त को आएगा, 10 अगस्त से शुरू होगी अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग, 30 अगस्त से शुरू होगा बीएड का सत्र, पहले 19 मई को प्रस्तावित की गई थी परीक्षा, कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित किया गया था परीक्षा।
[18/06, 12:35 PM] Kanhaiya Mainpuri: आगरा
ग्राम पंचायत निधि से घोटाले का मामला
ADO पंचायत को ही बनाया जांच अधिकारी
जांच के नाम पर हो रही है खानापूर्ति
मामले में जेई, सचिव,ADO की मिलीभगत
घोटाले में BDO ने साधी चुप्पी
सचिव ने ग्राम निधि से निकाले 19 लाख
शमशाबाद ब्लॉक के बडोबरा कलां का मामला
[18/06, 12:35 PM] Kanhaiya Mainpuri: *बुलंदशहर-महिला इंस्पेक्टर आरती सोनी का इस्तीफा!*
-SP क्राइम से परेशान होकर इस्तीफा दिया
-SP क्राइम कमलेश बहादुर पर अभद्रता का आरोप
-शिकायत जांच प्रकोष्ठ में तैनात हैं आरती सोनी
-ऑफिस में बुलाकर अपमानित करने का आरोप।
-पहले भी धोबी को पीट चुके हैं कमलेश बहादुर
-वकीलों से भी चल रहा है बुलंदशहर में विवाद।
More Stories
टोंक29मई2023किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया
मथुरा28मई2023*मथुरा वृंदावन मैं हॉस्पिटल राम किशन , सेवा आश्रम, के नाम से जाना जाता है।
कानपुर 28 मई* प्रधानमंत्री के 101वा कार्यक्रम मन की बात में लगाए गए नारे