*BREAKING*
लखनऊ08जून**अखिलेश भी लगवाये कोरोना वैक्सीन वोले हम भाजपा की वैक्सीन के खिलाफ थे भारत सरकार के नही*
*मुलायम सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन लगवाने के अगले दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव के सुर बदल गए। कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताते वाले अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं*
More Stories
औरैया07जुलाई*औरैया सदर में सुभाष चौक पर गड्ढो की बजह से कभी भी हो सकता है हादसा
पंजाब07जुलाई*पंजाब के सीएम भगवंत मान ने की दूसरी शादी, मुख्यमंत्री केजरीवाल रहे मौजूद
कानपुर07जुलाई*बिल्हौर मकनपुर ओमनी हादसा होने के बाद भी नही जगा प्रसासन