लखनऊ 30 मई*कोरोना महामारी से बचाव व समस्त आमजन के स्वास्थ्य लाभ हेतु हवन का आयोजन किया गया
स्थानीय लखनऊ राजाजीपुरम ई ब्लॉक प्रज्ञा कुंज में कोरोना महामारी से बचाव व समस्त आमजन के स्वास्थ्य लाभ हेतु हवन का आयोजन किया गया जिसमें गायत्री परिवार के वरिष्ठ गायत्री साधक श्री के के श्रीवास्तव, व संचालिका महिला मंडल चंद्रकला श्रीवास्तव के निर्देशन में साप्ताहिक यज्ञ हुआ जिसमे लोगों के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना अर्चना की गई इस कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो और यह खत्म हो उसके उसके लिए विभिन्न मंत्र उच्चारण से आहुतियां डलवाई गई और इस दौर में यग्योपैथी के माध्य्म से पर्यावरण को स्वच्छ करने की अपील की गईं जिससे पर्यावरण की भी रक्षा हो सके इस अवसर पर आयूषी राज द्वारा विभिन्न गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सुन कर लोगो मे सकरात्मक उर्जा का प्रवाह हो सके श्री के. के श्रीवास्तव ने लोगों से घर। घर यज्ञ व पूजा अर्चना करने के आवाहन किया जिससे इस दौर में लोगो मे आत्म बल के साथ साथ उनमे सकरात्मक विचार बलवति हो । इस अवसर पर शिल्पी श्रीवास्तव, अक्षत , शशी रंजन श्रीवास्तव, जवाहर श्रीवास्तव ,स्वस्तिक राज आदि ने हवन ,मन्त्रो का उच्चारण कर लोगो के स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा