लखनऊ 13 जून *अमिताभ ठाकुर ने सूचना आयुक्त के लिए आवेदन किया*
लखनऊ। जबरिया सेवानिवृत्त किए गए आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया है। अमिताभ ने कहा कि उनके पास न सिर्फ सभी आवश्यक अर्हताएं हैं, बल्कि वे इस पद के लिए सबसे अधिक उपयुक्त भी हैं। यह भी कहा कि वे एक रुपए की टोकन धनराशि पर भी काम करने को तैयार हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि उन्हें नियुक्त किया जाए ताकि वे आरटीआई एक्ट का वास्तविक लाभ दिलवाने में योगदान दें। ठाकुर को गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुपालन में गत 23 मार्च को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी थी।
More Stories
औरैया07जुलाई*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत, खंड शिक्षा अधिकारी का विदाई समारोह का आयोजन
औरैया07जुलाई*एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत
गाजियाबाद7जुलाई*फैक्ट्री में लगी आग से 40 से 50 लोगो की मौत