*बिग ब्रेकिंग*
*न्यूज़ काकोरी कोतवाली*
लखनऊ 11 जून*काकोरी डकैती कांड में आया सामने नया मोड़*
*फर्जी गुड वर्क दिखाकर अधिकारियों से काकोरी पुलिस ने थपथपवाई पीठ*
*सूत्रों की माने तो सुनील यादव करता है थाने की कार खासी*
*पीड़िता युवती ने मुख्यमंत्री व आला अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार*
*घटनास्थल का वीडियो साफ* *दर्शा रहा है की छेड़छाड़ है या डकैती*
*युवती का आरोप सुनील*
*यादव उर्फ मनी यादव ने उसे जबरन पिस्टल की दम पर* *रुकवा कर उसके साथ पहले छेड़छाड़ की जिसका विरोध करना उसके भाई को पड़ा भारी*
*काकोरी पुलिस ने जबरन दिखाया गुड वर्क*
*युवती का आरोप है कि काकोरी पुलिस ने गुड वर्क बनाने के चक्कर में निर्दोषों को भेजा जेल*
*वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनील यादव उर्फ मन्नी यादव कैसे दिखा रहा है अपनी गुंडई*
*पीड़ित के परिजनों की मानें तो पुलिस ने निर्दोषों को जबरन फसाया*
*सूत्रों की माने तो सुनील यादव उर्फ मन्नी यादव ने युवती के साथ छेड़छाड़ की जब युवती के भाई राहुल ने इसका विरोध किया तभी सुनील यादव ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे*
*सुनील यादव के बहुत ही करीबी रिश्ते हैं चौकी इंचार्ज व काकोरी इंस्पेक्टर से इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि सुनील यादव का दबदबा बना है काकोरी थाने में*
More Stories
गोण्डा05जुलाई*सदर तहसीलदार को हटाने की मांग
औरैया05जुलाई22*सोहनी गौशाला में खण्ड विकास अधिकारी बिधूना ने किया वृक्षारोपण।।
बहराइच05जुलाई*ब्लॉक प्रमुख ने किया बृक्षारोपण