[10/06, 9:25 PM] +91 89545 51836: *दिल्ली- अब महंगा होगा ATM से अब पैसे निकालना*
▪️एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने का फैसला।
▪️फीस 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए की गई।
▪️नई इंटरचेंज फीस 1 अगस्त से होगी लागू।
▪️दूसरे बैंक का ATM इस्तेमाल करना महंगा।
▪️अपने बैंक ATM पर माह में 5 ट्रांजेक्शन फ्री।
[10/06, 9:25 PM] +91 89545 51836: *केंद्र सरकार करेगी ‘प्रमुख’ तेल, गैस क्षेत्रों की नीलामी’*
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि सरकार देश के हाइड्रोकार्बन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाली ओएनजीसी और ओआईएल के बड़े तेल और गैस क्षेत्रों की नीलामी करेगी।
[10/06, 9:25 PM] +91 89545 51836: *पंजाब- नवजोत सिंह सिद्धू को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी*
*नई दिल्ली- 6 राज्यों में होने वाले विधानसभा को लेकर बीजेपी जहां बैठकों पर बैठक कर रही है।*
*तो दूसरी तरफ पंजाब की कांग्रेस सरकार में कुछ सही नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल चुके उनके ही सिपाहियों ने इन दिनों कांग्रेस के केंद्र नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी है।*
*इस बीच पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी खत्म करने के लिए गठित 3 सदस्यीय एआईसीसी पैनल ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंप दी हैं।*
*इस रिपोर्ट से यह भी साफ हो गया है कि पंजाब में कांग्रेस के ‘कैप्टन’ मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ही होंगे।*
[10/06, 9:25 PM] +91 89545 51836: *यूपी में पराली जलाने से रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार-*
*लखनऊ- प्रदूषण की समस्या को देखते हुए सरकार पराली जलाने की घटनाएं रोकने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही है। सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ट्रिब्यूनल इसे लेकर बेहद गंभीर हैं। ऐसे में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए गठित आयोग ने जो एक्शन प्लान एनसीआर और आसपास के लिए क्षेत्र के लिए बनाया है, उसे प्रदेश भर में लागू करने संबंधी आदेश मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जारी किया है।*
[10/06, 9:25 PM] +91 89545 51836: *कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट दिल्ली सरकार-*
नई दिल्ली- कोरोना की दूसरी लहर के बाद बिगड़े मेडिकल सिस्टम और संभावित तीसरे लहरे की आशंका के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 171 टन क्षमता के ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक बन चुके हैं। दिल्ली में दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की जान चली गई थी। वहीं ऑक्सीजन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा था। ऐसे में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था कर रहे हैं।
[10/06, 9:25 PM] +91 89545 51836: *कोरोना वायरस वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी झारखंड में*
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना टीकों की सबसे ज्यादा 33.95 फीसदी बर्बादी झारखंड में हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 15.79 फीसदी टीके बेकार गए। मध्य प्रदेश में 7.35 फीसदी वैक्सीन खराब हो गई। पंजाब में 7 फीसदी, दिल्ली में 3.95 फीसदी, राजस्थान में 3.90 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 3.78 फीसदी, गुजरात में 3.63 फीसदी और महाराष्ट्र में 3.59 प्रतिशत टीके मई में बेकार हुए।
[10/06, 9:25 PM] +91 89545 51836: *यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 642 नए केस-*
*लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार अब ब्रेक लग चुका है।*
*रोज सामने आने वाले नए मामलों में कमी के साथ मौतों का आंकड़ा भी कम हो रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो यह आंकड़ा अब 700 से भी कम हो गया है।*
*उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने आज गुरुवार को बताया कि प्रदेश में आज कोरोना के 642 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं।*
[10/06, 9:25 PM] +91 89545 51836: *(1) असम के CM की मुस्लिमों से अपील- बढ़ती जनसंख्या सामाजिक खतरे की जड़, फैमिली प्लानिंग करें*
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम जनसंख्या के बोझ को कम करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लिए और काम करना चाहते हैं। उन्होंने जनसंख्या को हर सामाजिक संकट की मूल जड़ बताया और कहा कि यदि हम इसे नियंत्रित कर लें तो सामाजिक बुराई अपने आप कम हो जाएगी।
*(2) जनसंख्या नीति पहले से ही है और यह सरकारी नौकरियों की तरह जल्द ही प्रभावी होगी. पिछली विधानसभा में जनसंख्या नीति लागू भी की गई थी, लेकिन सरकार अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लिए जनसंख्या का बोझ कम करने के लिए काम करना चाहती है- हिमंत बिस्वा सरमा मुख्यमंत्री असम*
[10/06, 9:25 PM] +91 89545 51836: *हम जनसंख्या के बोझ को कम करने के लिए अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लिए और काम करना चाहते हैं। हम उनके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, ताकि राज्य में जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सके. जनसंख्या गरीबी, भूमि अतिक्रमण जैसे सामाजिक खतरे की मुख्य जड़ है और हम इस सामाजिक खतरे को कम कर सकते हैं यदि जनसंख्या कम हो जाए-” हिमंत बिस्वा सरमा मुख्यमंत्री असम।*
[10/06, 9:25 PM] +91 89545 51836: *दिल्ली- CM योगी आदित्यनाथ यूपी सदन में मौजूद।*
*▪️यूपी सदन में CM योगी करेंगे रात्रि विश्राम।*
*▪️कल पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात।*
*▪️BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से कल मुलाकात।*
[10/06, 9:25 PM] +91 89545 51836: *यूपी के थानों पर अब एक साल से ज्यादा नहीं रहेगी इनकी तैनाती*
*योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला;*
*ड्राइवर और फॉलोवर पुलिस की छवि खराब करने में लगे हैं-ADG*
एडीजी ने कहा कि पुलिस महकमे में एक ही जगह पर लंबे समय तक तैनात रहने वाले लोगों का तबादला जरूरी है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे ने गैंगस्टर विकास दुबे कांड से बहुत बड़ा सबक लिया है। इसके तहत जोन स्तर पर सभी थानों में तैनात ड्राइवर और फॉलोवर का कार्यकाल एक वर्ष से अधिक नहीं होगा। इसके लिए सीओ स्तर से हर माह समीक्षा भी की जाएगी। किसी भी रूप में थाने में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि *यूपी के थानों में तैनात रहने वाले ड्राइवर और फॉलोवर पुलिस की छवि खराब करने में लगे हैं।* पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले इन्हीं दो पदों से सामने आ रहे हैं। इनको लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है।
*ड्राइवर और फॉलोवर कमजोर कड़ी*
ADG ने साफ कहा कि बिकरू कांड के बाद यह साफ हुआ है कि पुलिस महकमे में एक ही जगह पर लंबे समय तक तैनात रहने वाले लोगों का तबादला जरूरी है। विशेष तौर पर थानों में तैनात ड्राइवर और फॉलोवर इस मामले में कमजोर कड़ी साबित हुए हैं।
More Stories
मथुरा28मई2023*मथुरा वृंदावन मैं हॉस्पिटल राम किशन , सेवा आश्रम, के नाम से जाना जाता है।
कानपुर 28 मई* प्रधानमंत्री के 101वा कार्यक्रम मन की बात में लगाए गए नारे
जोधपुर 28 मई* ग्रामीणों को गारंटी कार्ड वितरित किए