लखनऊ २ दिसम्बर २०२५ *उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक , सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, 20 महत्वपूर्व प्रस्तावों को मिलेगी हरी झंडी,
लखनऊ- आज उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक , सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, 20 महत्वपूर्व प्रस्तावों को मिलेगी हरी झंडी, बैठक के बाद प्रेसवार्ता का होगा आयोजन, कैबिनेट निर्णयों की जानकारी हेतु प्रेसवार्ता, 11.45 बजे लोकभवन में प्रेसवार्ता का आयोजन
➡लखनऊ- कफ़ सिरप तस्करी सिंडिकेट मामला, STF के बर्खास्त सिपाही के खिलाफ लुआउट सर्कुलर, फरार आलोक सिंह के खिलाफ़ भी लुक आउट सर्कुलर जारी, STF की ओर से जारी हुआ लुक आउट सर्कुलर, जांच के दौरान आलोक सिंह के खिलाफ मिले अहम सबूत
➡हापुड़ – हाइवे किनारे काले सूटकेस में महिला का कंकाल, सूटकेस के पास मिली शराब की बोतले , तेजाब डालकर पहचान मिटाने की आशंका, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡शामली – बावरिया गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में ढेर, बदमाश मिथुन पर एक लाख का इनाम था, खेत में झोपड़ी में शराब पार्टी कर रहे थे दोनों बदमाश, पुलिस देखते ही बदमाशो ने की अंधाधुंध फायरिंग, मिथुन बावरिया पर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज , मुठभेड़ में गोली लगने से हेड कांस्टेबल हरविंदर घायल, थानाध्यक्ष विरेन्दर की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी, बदमाश का एक साथी रात के अंधेरे में फरार हुआ, बदमाश के कब्जे से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए, एक काबाइन, एक इटली मेड बराटा पिस्टल बरामद, एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन जारी, झिंझाना थाना क्षेत्र वेदखेड़ी-मंसूरा मार्ग पर हुई मुठभेड़
➡हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 12 की छात्रा लापता, तलाश करने पर छात्रा का नहीं लगा सुराग, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ दर्ज किया केस, आकाश, बादल, अतुल के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का मामला
➡आगरा – ISBT बस स्टैंड पर बम की मिली सूचना , अलर्ट मिलते ही पुलिस-प्रशासन पहुंचा, बस स्टैंड को तुरंत खाली कराया गया, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, परिसर को सुरक्षा घेरा बनाकर सील किया, बस स्टैंड परिसर में मिला लावारिस बैग, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता मौके पर तैनात, BDS टीम बैग की जांच में जुटी
पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट, जांच जारी
➡झांसी- पूर्व विधायक दीपनारायण परिवार समेत गायब , पुलिस ने आधा दर्जन ठिकानों पर मारा छापा, पूर्व विधायक दीपनारायण यादव की तलाश तेज, मून सिटी और मोंठ में चला तलाशी अभियान, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बोला था हमला, पूर्व विधायक के परिजन भी लापता मिले, मून सिटी स्थित आवास पर ताला मिला, केयर टेकर से पूछताछ पर भी नहीं मिली जानकारी, पुलिस झांसी के बाहर भी कर रही तलाश
➡हापुड़ – धड़ल्ले से चल रहा मिलावट खोरी का कारोबार, दूध, घी, बादाम समेत 10 नमूने जांच में फेल , एडीएम कोर्ट ने ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने लिए थे नमूने, दूध में पानी और देशी घी में वनस्पति मिला, सिंथेटिक और डिटर्जेंट से बनाया गया पनीर
➡कन्नौज – स्टंटबाजी करने वालों का कटा चालान, कार मालिक और ड्राइवर का कटा चालान, ट्रैफिक पुलिस ने नंबर के आधार पर किया चालान, कार मालिक को भेजा 12 हजार का चालान, सदर के पाल चौराहे पर रईसजादे कर रहे थे स्टंट
➡झांसी- कटेरा में घात लगाए युवकों की फायरिंग, आकाश अहिरवार को गोली मारकर फरार, नाना को खेत पर खाना देने जा रहा था, कान्हा गोशाला के पास विपक्षियों ने मारी गोली, कटेरा थानाध्यक्ष वंदना सिंह पुलिस टीम संग पहुंचीं, उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, पत्नी ने तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए, आरोपियों की तलाश जारी है- पुलिस, कटेरा थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡मेरठ- मेरठ के शास्त्रीनगर के अवैध सेन्ट्रल मार्केट का मामला, सुप्रीमकोर्ट में अवमानना याचिका पर आखिरकार सुनवाई, जिला प्रशासन, आवास विकास से नाराज दिखा सुप्रीमकोर्ट, “1468 अवैध निर्माण कब तक ध्वस्त किये जायेगें” – SC, “ध्वस्तीकरण करके दो महीने में कोर्ट में रिपोर्ट दीजिए”, 661/6 की कार्रवाई रिपोर्ट कोर्ट के सामने रखी गयी थी, SC की नाराजगी के बाबजूद मेरठ में हो रहे है अवैध निर्माण, विकास प्राधिकरण, आवास विकास की नाक के नीचे निर्माण
➡मेरठ- सुहागसेज के गायब दूल्हा हरिद्वार में सुरक्षित मिला, दुल्हन से नाराजगी के बाद सुहागरात छोड़ भागा था, पैसे खत्म होने के बाद दूल्हे ने घरवालों को किया फोन, हरिद्वार के होटल में रह रहा था दूल्हा मोहसिन, शादी के बाद बैचेनी महसूस कर रहा था- दूल्हा , लापता दूल्हे को गंगनहर में तलाश रही थी सरधना पुलिस
➡मेरठ- दवाखाने के मुस्लिम संचालक ने ठगी के लिए बदले नाम, दिल्ली की कैंसर पीड़िता से 8 लाख रूपये की ठगी की, गुलशन ने खुद को जोगेन्द्र और शहजाद ने रवि बताया, 8 महीने इलाज चला, असर ना होने की शिकायत पर धमकी, कैंसर पीड़िता सुमित्रा की शिकायत पर दर्ज किया केस, किठौर में सीएमओ की नाक के नीचे गुलशन दवाखाना, किठौर पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
➡बलरामपुर- बलरामपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा , बस और ट्रक में टक्कर, बस जलकर ख़ाक, सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, हादसे में करीब 23 यात्री घायल हुए, घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल , सभी घायल संयुक्त अस्पताल बलरामपुर में भर्ती, गंभीर घायल मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर , बस मे सवार ज्यादातर यात्री नेपाल के निवासी, कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास का मामला
➡वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा आज , काशी तमिल संगमम् में शामिल होंगे सीएम योगी, वाराणसी के नमो घाट पर होगा कार्यक्रम का शुभारंभ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी होंगे शामिल, तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि होंगे उपस्थित
➡जालौन- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, चेकिंग के दौरान बदमाशों ने झोंकें फायर, जबावी कार्रवाई में दो बदमाश घायल, भर्ती , घटना में दो बदमाश मौके से हुए फरार , बदमाश यूपी समेत कई राज्यों में कर चुके वारदात, SP डॉ दुर्गेश कुमार ने किया मौका मुआयना, कोंच कोतवाली क्षेत्र के दिरावटी भेंड़ मार्ग की घटना
➡हल्द्वानी – सुप्रीम कोर्ट में रेलवे अतिक्रमण पर सुनवाई आज, रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण मामले में सुनवाई, सुरक्षा के तहत पुलिस-प्रशासन ने की तैयारियां, पुलिस ने खुफिया तंत्र भी सक्रिय कर दिया है, बनभूलपुरा में ट्रैक किनारे हजारों मकान- रेलवे, आज क्षेत्र में आरपीएफ का भी कड़ा पहरा रहेगा, 29 एकड़ भूमि पर करीब 4365 अतिक्रमणकारी हैं

More Stories
कानपुर नगर 2दिसम्बर 25*सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु यातायात विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन.
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*