रायबरेली18जून*ग्राम सभा पोखरनी के पंचायत भवन में शपथ ग्रहण का आयोजन संपन्न
महराजगंज/रायबरेली: विकासखंड महराजगंज की ग्राम पंचायत पोखरनी के पंचायत भवन में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामकली पत्नी रामखेलावन व ग्राम सदस्यों को विधायक राम नरेश रावत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
आपको बता दें कि, कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए ग्राम सभा पोखरनी के पंचायत भवन में शपथ ग्रहण का आयोजन संपन्न कराया गया। इस मौके पर बछरावां विधायक राम नरेश रावत समेत भाजपा नेता विद्यासागर अवस्थी, पंचायत मंत्री अविनाश चंद्र सोनकर, बबलू शुक्ला के द्वारा ग्राम सभा के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण के बाद बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि, ग्राम प्रधान समेत सभी सदस्य अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा करवा कर ग्राम सभा का सतत विकास करें।
इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार यादव, पप्पू निर्मल, अमरलाल, पिंटू सिंह, श्रीराम मौर्य, सियाराम, आशीष शुक्ला, बद्री विशाल, गुरु, प्रकाश आदि मौजूद रहे।
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*