राजगढ़01नवम्बर*सूदखोरी के विरूद्ध थाना नरसिंहगढ द्वारा की गई कार्यवाही।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिले में सूदखोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सूदखोर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरियादी राजकुमार पिता रमेशचंद कुशवाह निवासी बाराद्वारी नरसिंहगढ को सूदखोर द्वारा 10 से 20 प्रतिशत ब्याज की दर पर राशि दी गई है फरियादी द्वारा रुपये वापस करने के पश्चात भी लगातार ब्याज की राशी के लिये धमकाया जा रहा है। फरियादी को थाना नरसिंहगढ द्वारा कई बार बुलाने पर एफआईआर करवाने के लिये तैयार नहीं था जिसे पुलिस के द्वारा समझाईस दी तब फरियादी एफआईआर करवाने के लिये तैयार हुआ फरियादी कि रिपोर्ट पर नरसिहंगढ में अपराध क्रमांक 639/2021 धारा 3/4 मध्य प्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम एवं 387 भादवि का अपराध अरोपी प्रेमसिंह के विरूद्ध दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया उनि राकेश दामले का सराहनीय योगदान रहा ।
More Stories
प्रयागराज3सितम्बर25*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिला*
लखनऊ3सितम्बर25*2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के लिए विशेषज्ञों ने साझा किये विचार*
कानपुर नगर3सितम्बर25*पनकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता!