राजगढ़ 29 मई- *जिला अस्पताल में दूसरे ऑक्सीजन प्लांट के लिए निर्माण शुरू*
– *ऑक्सीजन संकट से मिलेगी मुक्ति*
*राजगढ़। जिले में कोरोना की चेन तोडऩे तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं। अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में करीब 100 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट हेतु चिकित्सालय परिसर के समीप निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।*
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में तैयारी तेज कर दिया है। जिला अस्पताल परिसर में 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है। मरीजो को आक्सीजन की कमी न होने पाए इस लिए अलग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है।
*निर्माणधीन ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण*
अपर कलेक्टर श्री नागर ने चिकित्सालय परिसर के समीप निर्माणधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर मौका मुआयना किया ओर सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए।
*वर्जन-*
– जिला चिकित्सालय में नवीन ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य पीआईयू द्वारा शुरू कर दिया गया है। आगामी 6 जून,2021 तक प्लेटफॉर्म तैयार हो जाएगा।
*कमलचन्द्र नागर*
*अपर कलेक्टर राजगढ़*
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा