राजगढ़ 26 मई*राजगढ़ जिले का सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट प्रदर्शन*
**प्रदेश में राजगढ़ जिला आया 5वे स्थान पर।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* *राजगढ़।* *कोरोना महामारी और प्राकृतिक आपदा के दौरान सीएम हेल्पलाइन जनता के लिए वरदान बनकर सामने आई है। उक्त बात अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर ने बुधवार को कही।*
अपर कलेक्टर श्री नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ जिले ने प्रदेश में 5वा स्थान प्राप्त किया है। राजगढ़ जिले का इस कोरोना महामारी बीमारी के बावजूद भी सीएम हेल्पलाइन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
*आपातकालीन सेवा के रूप में किया काम*
साथ ही बताया कि लॉकडाउन
के दौरान सीएम हेल्पलाइन ने आपातकालीन सेवा के रूप में भी कार्य किया है। सीएम हेल्पलाइन में लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे लोगों की समस्याओं को सुना गया है।
*बेहतर स्थान प्राप्त करेंगे*
अपर कलेक्टर श्री नागर ने बताया कि जिला राजगढ़ वर्तमान में टॉप 5 में है। हमारा प्रयास है कि हम जिले को और अच्छा स्थान दिलाये।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।