राजगढ़ 25 मई*लाखों खर्च करने के बाद ना तो डॉक्टर, ना नर्स, वीरान पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र, जानवरों ने बनाया बसेरा।*
रोहतास जिला, शिवसागर प्रखड के विश्रामपुर गाँव में ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओमप्रकाश राम ने कहा रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के स्वास्थ उप केंद्र खडीहाॅ मे जाकर देखा है कि स्वास्थ उपेन्द्र पर सरकार ने लाखो रूपये खर्च करके तो बना दिया है। मगर आज तक न ही यहा बिहार सरकार द्वारा डॉक्टर नियुक्त किया गया और ना ही दवा की व्यवस्था हुई। आज स्वास्थ उप केंद्र की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है ।
आज उस में जानवर पशुपालन के बसेरे हो गए है। करोना के समय मे भी सरकार द्वारा कोई स्वास्थ उप केन्द्र पर कोई भी सुविधा नही मुहैया कराया गया। महम्मदपुर पंचायत की जनता की करोना महामारी और अन्य प्रकार की बिमारी के लिए पटना, बनारस ले जाते समय मरीज रास्ते मे दम तोड़ देता है ।युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,ओमप्रकाश राम ने कहा की हम जल्द ही जिला अधिकारी,और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को इन सभी समस्या से जल्द ही अवगत कराएगे और जल्द से जल्द स्वास्थ्य केन्द पर सभी सुविधा उपलब्ध कराएगे ताकि लोगों को इलाज के लिए भटकना ना पड़े। साथ ही साथ जल्द ही महम्मदपुर पंचायत के स्वास्थ केंद्र पर डाक्टर की नियुक्त की मांग कराएगे। मुखिया और वार्ड को निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर उनकी भी भूमिका नदारद नजर आ रही है। अस्पताल में किसी भी प्रकार का विकास का काम नहीं हुआ है, जबकि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी जिम्मेवारी बनती है कि अपने क्षेत्र की देखरेख करें।एक बेहतर स्वास्थ्य केंद्र बने ताकि आने वाले समय में ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधा मिल सकें।
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत