राजगढ़ 14 जून**नगर में फैला विकराल पेयजल संकट पांच
*नगर में फैला विकराल पेयजल संकट पांच-छह दिन में मिल रहा पीने के लिए पानी जिम्मेदार अधिकारी बने मौन*
*जिला राजगढ़(माचलपुर)*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* नगर परिषद के ध्यान न देने के कारण नगर में भीषण जल संकट बना हुआ है।
नगर में पीने का पानी पांच-छह दिन में मिल रहा है जबकि विगत वर्षों में 2 दिन में पानी मिल रहा था ।
लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं और जगह-जगह पानी भरने के लिए निजी बोरवेल का आसरा लेने महिलाएं और पुरुष भारी संख्या में अपने पानी के बर्तन लिए खड़े रहते है ।
एसे में हमारे प्रतिनिधि ने उन लोगों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हम लोग पानी के लिए बहुत परेशान हैं नगर में 5 या 6 दिनों में नलो में पानी आता है वह भी 25 या 30 मिनट जिसमें कुछ समय लाइट भी चली जाती है , हम लोग नगर परिषद की इस मनमानी से परेशान हैं।
लोगों ने यह भी कहा कि 5 या 6 दिन पुराना पानी पीने से हम लोग बीमार हो रहे हैं ऐसी महामारी के समय में इतने दिनों में पानी दिया जाएगा तो क्यों ना बीमारी अपना पैर पसारे बीमारी को तो रास्ता मिल ही जाएगा अपना पैर पसारने का।
वही वार्ड नंबर 1 की जनता ने यह भी कहा कि हमारे वार्ड में पवन माधावत की निजी ट्यूबवेल से हम लोगों को 6 – 6 केन पानी की सहायता दी जा रही है
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा