राजगढ़ 11 जून*भगवान श्री राम के नाम पर गलत टिप्पणी करने वाले पर राकेश मालवीय ने की सख्त कार्रवाई की मांग ।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
किसी असाजिक तत्व द्वारा भगवान श्री राम के नाम की इंस्ट्राग्राम अकाउंट बनाया गया जिसमे बहुत गंदे तरीके से प्रभु श्री राम के नाम को लिखा है, जिसे में शब्दो में बता नहीं सकता हु, जिस भी व्यक्ति ने ये खाता बनाया है उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे आने वाले समय में कोई भी भगवान को लेकर गलत टिप्पणी न कर पाए, इस बात की लेकर राष्ट्रीय आजाद मंच राम पार्टी प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय ने शिकायत दर्ज कराई और गुनहगार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की।।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश सहसचिव नितेश मालवीय, राजगढ़ जिला सचिव ललित मालवीय, विनोद मालवीय एवम रामबाबू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
More Stories
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती
इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*