थाना सुठालिया, जिला राजगढ
राजगढ़ 03 जून*80 लीटर अवैध कच्ची शराब, एक मोटरसाइकिल सहित कुल 58 हजार का मसरुका जप्त*।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
जिले में अवैध शराब के परिवहन करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर अपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु जिले के समस्त् थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुठालिया को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशों के परिपालन में दिनांक 02.06.2021 को थाना प्रभारी सुठालिया निरीक्षक दुर्जनसिंह बरकडे एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर गिंदौरहाट जोड पर वाहनों की चेकिंग की कुछ देर बाद ही मुखबिर द्वारा दी गई सूचना वाली मोटरसाईकिल एम.पी.39 एम.आर.1426 आती दिखाई दी मोटरसाईकिल चालक गौतम कंजर निवासी आवास कालोनी सुठालिया पुलिस चेकिंग देखकर उक्त मोटरसाईकिल पर बंधी हुई दोनों केने वही मोटरसाईकिल पर छोडकर खेतों में भागने लगा जिसका काफी दूर तक पीछा किया परन्तु आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी की मोटरसाईकिल हीरो एच.एफ.डिलक्स एम.पी.39एम.आर.1426 पर रस्सी से दोनों तरफ बंधी हुई सफेद प्लास्टिक की 40-40 लीटर क्षमता वाली कैनों को चेक किया गया जिनमे भरे हुये तरल पदार्थ की पहचान कच्ची हाथ भट्टी की शराब के रुप मे की गई दोनो प्लास्टिक की कैनों में भरी 40-40 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब कुल 80 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब कीमती 8000 रुपये व शराब की केनों को बाधी हुई रस्सी व एक मोटरसाईकिल हीरो एच.एफ.डिलक्स एम.पी.39 एम.आर.1426 कीमती 50000 रु. कुल मशरुका कीमती 58000रु. मौके पर विधिवत जप्त किया व आरोपी गौतम कंजर निवासी आवास कालोनी का फरारी पंचनामा तैयार कर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 246/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर शीघ्र ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी सुठालिया निरीक्षक दुर्जनसिह बरकडे व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
More Stories
झांसी / जालौन02फरवरीउत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को सम्पन्न हुए विधान परिषद सीटों के चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें