थाना जीरापुर, जिला राजगढ़
राजगढ़*पुलिस टीम द्वारा अवैध परिवहन कर घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी करते आरोपी को मय सिलेण्डर के पकड़ा*
*15 एलपीजी के घरेलू सिलेंडर सहित मारुति वैन जप्त*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले में विभिन्न अवैध परिवहन एवं कालाबाजारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। आदेशों का पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी खिलचीपुर निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में अवैध परिवहन के संबंध में प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना जीरापुर की पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच कर उसके कब्जे से 15 एलपीजी सिलेंडर एवं एक वाहन को जप्त करने में सफलता अर्जित की है।
निर्देशों के पालन में इस तरह के अवैध क्रियाकलापों पर नजर रखने हेतु मुखबिर पाबंद किए गये थे जिनके द्वारा दिनांक 06.06.21 को थाना प्रभारी जीरापुर प्रकाश चन्द्र पटेल को सूचना प्राप्त हुई कि माचलपुर तरफ से एक मारूति वेन क्रमांक आरजे 08 यूए-1740 में अवैध घरेलू गैस की 15 टंकिया रखकर जीरापुर तरफ ले जाई जा रही है।
सूचना पर अनामिका वेयर हाउस पहुॅचकर वाहनों को चेक किया गया थोड़ी देर बाद ही मारूति वैन आती दिखाई दी। जिसको रोककर चेक किया गया तो उसमें 15 नग घरेलू इण्डेन गैस की भरी हुई टंकिया पाई गयी वाहन चालक से उक्त टंकियों को रखने व परिवहन करने के संबंध में पूछताछ की परंतु चालक के पास दस्ताबेज होना नहीं पाए गए। आरोपी का कृत्य धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी के कब्जे से 15 नग घरेलू गैस टंकिया व एक मारूति वेन कुल कीमती 337500/रु की विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं गैस के अवैध HB करोवार के संबंध में विस्तृत कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी के विरुद्ध थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 208/21 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
नाम अधिकारी/कर्म0 जिन्होने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई उनमें निरीक्षक प्रकाश चन्द्र पटेल थाना प्रभारी जीरापुर, एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा