मऊरानीपुर । क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से पहाड़ी बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है जिससे बांध के पांच फाटक खोले गए। गेटमैन ने बताया कि बांध में बरसाती पानी बढ़ जाने से रविवार, सोमवार को पांच गेट तीस तीस सेंटीमीटर खोल दिए गए है जिससे लगाकर आ रहे वर्षा के पानी को निकाला जा रहा है। बताते चलें कि पहाड़ी बांध पर चार शीचपाल एवं चार जूनियर इंजीनियर तैनात है जिसमें से सिर्फ एक जेई मौके पर आता है बाकी अधिकांश नदारद चलते रहते है। क्षेत्रवासियों ने संबंधित सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों एवं मऊरानीपुर एसडीएम से पहाड़ी बांध का रात्रि में औचक निरीक्षण करने की मांग की है।
मऊरानीपुर । दो दिनों से मौसमी बरसात से जहां खेत पानी से भर गए है। वही अनेक ग्राम पंचायतों में पानी की निकासी के लिए सड़क किनारे नालियां नही बनी होने से बरसाती पानी बीच सड़क पर जमा होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसमें सबसे अधिक परेशानी ग्राम पंचायत पठा, ढ़करवारा व धायपुरा के संपर्क मार्गो पर पानी की निकासी के लिए दोनों तरफ नालियां नही बनी होने से बरसाती पानी जमा होने से सड़कें दलदल बन गई है। जिससे ग्रामीणों व क्षेत्र के निकालने वाले राहगीरों को आवागमन में भारी उठानी उठानी पड़ रही है।
मऊरानीपुर । ग्राम रोजगार सेवक संगठन मऊरानीपुर ब्लॉक इकाई की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके सोमवार को पुनः नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत भण्डरा के रोजगार सेवक मिथलेश अहिरवार को ब्लॉक अध्यक्ष, विजय साहू मैलवारा को उपाध्यक्ष, रामप्रसाद को महासचिव, अशोक प्रताप सिंह को मीडिया प्रभारी, नरेन्द्र सिंह को कोषाध्यक्ष, अरविन्द कुमार को प्रवक्ता के पद पर सर्व सहमति से मनोनीत किया गया है। इस दौरान सुरेंद्र सिंह यादव रूपाधमना, प्रदीप रिछारिया बख्तर, पुष्पेंद्र अहिरवार हरपुरा, मनमोहन साहू बसरिया, गंगाराम अहिरवार खिलारा, मुकेश सोनी कदौरा, बलबीर सिंह परमार बुखारा, मुकेश यादव बिरगुआं, अशोक पटेल भदरवारा, नाथूराम आर्य भानपुरा, हरगोविंद सिंह परिहार धायपुरा, अमरचंद कुशवाहा नयागांव, भुमानीदीन खरकामाप, सुषमा देवी कोटरा, संतोष कुमार राजपूत पठा, वीरेंद्र कुमार सहित सभी ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । रविवार व सोमवार को हुई क्षेत्र के ग्रामों में झमाझम बारिश से अनेक लोगों के खपरैल व कच्चे मकान वर्षा की भेंट चढ़ गये जिससे ग्रामीणों को रहने की परेशानी बढ़ गई है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरुआमाफ निवासी कालीचरन कुशवाहा पुत्र हल्काई, श्रीमती संजौ कुशवाहा, चंद्रभान, दुर्जन कुशवाहा पुत्र कलू, नारायणदास कुशवाहा पुत्र नथू आदि ग्रामीणों ने बताया कि रविवार एवं सोमवार को जारी मौसमी बरसात से रियासी खपरैल एवं कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये है जिससे रहने की परेशानी बढ़ रही है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बसरिया में भी 4 लोगों के कच्चे व खपरैल मकान वर्षा की भेंट चढ़ गए है। ग्रामीणों ने राजस्व विभाग से बरसात से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का सर्वे कराकर मुआवजा राशि दिए जाने की मांग मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से की है।
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*