खिलारा। अगले महीने से खरीफ की फसल बोने के लिए क्षेत्र के किसान बीज उपचार करने में अभी से लग गए है तथा जून माह से किसान खरीफ की फसलें बोने लगता है। जिसके चलते ग्राम बसरिया के किसानों द्वारा अभी से मूंगफली का दाना मशीन से निकाला जाने लगा है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि मूंगफली, उर्द, मूंग, सोयाबीन, ज्वार, अरहर आदि खरीफ की फसलें अगले महीने से बोई जाने लगेगी है। जिसके चलते पहले से ही किसान बीजों का उपचार करना शुरू कर देते है। और मानसूनी पहली बरसात होते ही खरीफ फसलों की बुवाई होने लगती है।
मऊरानीपुर । सहकारी संघ, सीएमएस केंद्र एवं किसान सेवा सहकारी समिति भण्डरा में खुले तीन अलग-अलग कांटों पर सरकारी गेहूं की खरीद शासन द्वारा कराई जा रही है। जिसके चलते सोमवार को मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने गेहूं खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सहकारी संघ केंद्र के प्रभारी अतुल्य कुमार उपाध्याय ने मऊरानीपुर एसडीएम को बताया कि अभी तक 2476 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। नवीन गल्ला मंडी में चल रहे सीएमएस केंद्र के प्रभारी कुलदीप कुमार व सह प्रभारी यजुवेंद्र सिंह परिहार ने अपर जिला सहकारी अधिकारी ओमप्रकाश को बताया कि अभी तक 198 किसानों से 12052 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से 186 किसानों को भुगतान भी प्राप्त हो चुका है। वही किसान सेवा सहकारी समिति भण्डरा में चल रहे सरकारी गेहूं खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने किया। जिसमें कोविड 19 गाइडलाइन्स के तहत बनाए गए नियमों का पालन सही तरीके से केंद्र प्रभारी, पल्लेदारों व किसानों द्वारा किए जाने पर एसडीएम ने प्रशंसा की। इस दौरान गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी मान सिंह राठौर ने उपजिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि 47 किसानों से 2200 सौ कुंतल गेहूं की खरीद सोमवार तक की जा चुकी है। जिसमें से अधिकांश किसानों के खातों में धनराशि भी भेजी जा चुकी है। सिर्फ पंद्रह किसानों की राशि खातों में आना बाकी रह गई है। इस दौरान राजेंद्र सिंह बुंदेला खरकामाफ , राहुल सिंह सोलंकी पुरवा , सुरेंद्र कुमार, जागेश्वर प्रजापति, रामकिशुन, रामदीन, धमेंद्र साहू, सियाराम आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा