भिवाड़ी 02 जून*मौलाना जुबेर की तरफ से भिवाडी में बांटा गया जरूरतमंदों को कच्चा राशन:
भिवाड़ी
जमील अहमद ब्यूरो चीफ दिल्ली एनसीआर
भिवाड़ी 02 जून। सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना ज़ुबैर अहमद ने गरीब,जरूरतमंद महिलाओं को कच्चा राशन वितरित किया है। ज़ुबैर अहमद ने कहा इंसानियत की सेवा करना बहुत बड़ा नेकी का काम है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है अपने आस पड़ोस में गरीब,जरूरतमंदों का ख्याल रखना हमारा फर्ज बनता है। आपको बता दें कि मौलाना ज़ुबैर ने अब से पहले भी गरीब,जरूरतमंदों की मदद की है। उन्होंने बताया कि बहुत सारे गरीब ऐसे हैं जो वक़्त की रोटी के लिए परेशान हैं। इलाके के लोगों ने मौलाना ज़ुबैर की प्रशंसा करते हुए कहा मौलाना का ये बेहतरीन क़दम है। लोगों ने कहा कुछ लोग ऐसे होते हैं जो गरीब जरूरतमंदों की मदद करने में आगे रहते हैं ये उनका सराहनीय कार्य होता है। मौलाना ज़ुबैर ने कहा हमेशा इंसान को इंसानियत के नाते गरीबों की दिल खोल कर मदद करनी चाहिए।
99916 38205
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।