भारत 18 जून*कोरोना वाले साल में स्विस बैंकों में तीन गुना बढ़ गया भारतीयों का जमा धन
कोरोना महामारी की शुरुआत होने वाले साल 2020 में स्विट्जरलैंड के विभिन्न बैंकों में भारतीय लोगों और फर्मों द्वारा जमा धन में जबरदस्त बढ़त हुई है. साल 2020 में यह बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 20,700 करोड़ रुपये) पहुंच गया, जो पिछले 13 साल का सबसे ऊंचा स्तर है.
साल 2019 में स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन सिर्फ 6,625 करोड़ रुपये था. यानी एक साल में ही इसमें तीन गुना से ज्यादा की बढ़त हुई है.
दो साल में घटने लगा था
गौरतलब है कि इसके पिछले दो साल में स्विस बैंकों में जमा धन घटने लगा था. भारतीय लोगों और फर्म ने यह धन स्विस बैंकों में सीधे अपने खातों या भारत स्थित उनके ब्रांच और अन्य वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से जमा किए हैं.
More Stories
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*
औरैया01फरवरी2023*प्रभारी मंत्री संजय निषाद से मिले अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के पदाधिकारी*