भागलपुर31दिसम्बर23*हजरत सूफी इजहार हुसैन शाह का उर्स-ए-पाक मना।
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)।
सूफी कॉलोनी हुसैनाबाद स्थित खानकाह नक्शबंडिया मोजद्दीया में हजरत सूफी इजहार हुसैन शाह नक्शबंदी मोजद्दी रहमतुल्लाह अलैह का 78वां दो दिवसीय सालाना उर्स ‘ए-पाक की शनिवार से शुरू हो गया. दरगाह शरीफ को सजाया संवारा गया था. इस अवसर पर सिद्दीक अकबर कॉन्फ्रेंस उर्स नक्शबंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुबह आठ बजे कुरानखानी हुई. मगरिब की नमाज के बाद खानकाह नक्शबंद्दिया मोजद्दीया के सज्जादानशीं शेख शाह सूफी मोहम्मद वली आलम वली
नक्शबंदी मोजद्दी ने दरगाह शरीफ पर चादरपोशी की. मौके पर संदल शरीफ व गुलपोशी की गयी. चादरपोशी कर सज्जादानशीं ने देश में भाईचारा व शांति की दुआ मांगी. वहीं, रात के नौ बजे मुरीदों का हल्का-ए-जिक हुआ. रात के 10 बजे से तकरीर व नातिया-मुशायरा आयोजित किया गया. तकरीर मौलाना अबू साहले फरीदी व हुसैनाबाद जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सोहराब रजा ने किया. इस अवसर पर शोयरा रासिद नक्शबंदी, दिलशाद रेजा आदि ने हजरत की शान में एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
More Stories
New Delhi25January2025*India is honoured to welcome President Prabowo Subianto.
लखनऊ25जनवरी25*नगर निगम के लेखपाल धड़ल्ले से करा रहे हैं कुलरकट्टा में ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा और खुद भी बनाए अवैध निर्माण ।*
लखनऊ25जनवरी25**यूपी पुलिस के 17 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा