भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार*सैंडीस कंपाउंड में मॉर्निंग वाकर्स के लिए एक निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन
भागलपुर बिहार में आज लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक के सहयोग से आज स्थानीय सैंडीस कंपाउंड में मॉर्निंग वाकर्स के लिए एक निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का 62 मॉर्निंग वाकर्स ने लाभ उठाया। सदस्यों ने मॉर्निंग वाकर्स को बताया कि नियमित जांच और सही आहार के साथ मॉर्निंग वॉक मधुमेह को नियंत्रित रखने में काफी लाभकारी सिद्ध हुई है।रॉयल अध्यक्ष गौरव बंसल ने बताया की हमारा देश पूरे विश्व का डायबिटीज कैपिटल बन चुका है और हम सभी को इस बीमारी से सजग रहने की जरूरत है। इसीलिए रॉयल लायंस ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सैंडीस कंपाउंड में प्रातः इस निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।सभी लाभुकों ने संस्था का धन्यवाद दिया और नियमित तौर पर इस तरह के शिविर के आयोजन की जरूरत पर बल दिया। इस अवसर पर सचिन झा, रवि कुमार, प्रशांत गुप्ता, विक्की खेतान, अभिषेक बाजोरिया, बिनित अग्रवाल, राजेश जैन, अशोक बंसल, सुरेश भिवानीवाला एवं अन्य उपस्थित थे।
More Stories
अनूपपुर10नवम्बर24*राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर प्रदान किए गए दवाई व चश्मा
भागलपुर10नवम्बर24*भागलपुर महोत्सव में कई राष्ट्रीय कलाकार एवं कवि भाग लेंगे। महोत्सव का स्वागत समिति गठित
पटना10नवम्बर24*DGP के घर से 500 मी. दूर बड़ा ‘कांड’, ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे 4 युवक, कर डाली लाखों की लूट*